युवा खिलाड़ी दिखाएंगे दम

By Desk Team

Published on:

कोलंबो : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली युवा भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान श्रीलंका के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने पहले मैच में विजयी शुरुआत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा ले रही तीसरी टीम बंगलादेश है। दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे के बाद त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सहित प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि शिखर धवन सीरीज में उपकप्तान होंगे। भारत को सीरीज के अपने पहले मैच में प्रमुख तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के बिना मैदान में उतरना होगा जिससे रोहित के लिये टीम संयोजन तय करना चुनौतीपूर्ण होगा।

हालांकि ऐसे में विकेटकीपर रिषभ पंत, आलराउंडर विजय शंकर और वाशिंगटन सुंदर, बल्लेबाज दीपक हुड्डा तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास सीरीज में खुद को साबित करने का मौका रहेगा। इसके अलावा करीब एक साल बाद टीम में लौट रहे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज का हिस्सा रहे सुरेश रैना पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। रैना इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके वनडे टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे। ट्वंटी-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे 5-1 से और ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 जीतकर इतिहास रचा है।

भारत ने 25 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है इससे टीम का मनोबल काफी ऊंचा है और भारतीय टीम चाहेगी कि वह अपने इसी प्रदर्शन और लय को यहां भी बरकरार रखे। भारत ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में पिछली बार विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की श्रीलंका के खिलाफ छह सितंबर 2017 को आखिरी ट्वंटी-20 मैच खेला था जिसमें उसने चार गेंद शेष रहते श्रीलंका को सात विकेट से धो दिया था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version