WTC 2025 Final: टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाज़ी, ऑस्ट्रेलिया पहले करेगा बल्लेबाज़ी

लॉर्ड्स में WTC फाइनल: साउथ अफ्रीका करेगी पहले गेंदबाज़ी
AUS vs SA Toss
AUS vs SA TossImage Source: Social Media
Published on

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-2025 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 11 जून को खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया है।

टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान?

टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा,

“मौसम को देखते हुए हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। टीम पहले से तय थी, और हम अपने कॉम्बिनेशन को लेकर पूरी तरह संतुष्ट हैं। हम 15 खिलाड़ी इस बड़े फाइनल के लिए तैयार हैं और ये मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार होने वाला है।”

वहीं दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा,

“हमें पहले बल्लेबाज़ी करने में कोई दिक्कत नहीं है। पिच अच्छी लग रही है, थोड़े बादल ज़रूर हैं लेकिन इंग्लैंड में ऐसा तो आम बात है। हमारी तैयारी जबरदस्त रही है, सभी खिलाड़ी पूरी मेहनत कर रहे हैं। प्रेशर की बात नहीं है क्योंकि हम पहले भी फाइनल खेल चुके हैं और जीत चुके हैं। इस बार बस मस्ती के साथ खेल को एंजॉय करना है।”

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

साउथ अफ्रीका की टीम:

एडन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एन्गीदी

ऑस्ट्रेलिया की टीम:

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, बो वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

AUS vs SA Toss
Ruturaj Gaikwad अब इंग्लैंड में दिखाएंगे कमाल, Yorkshire की टीम से खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
AUS vs SA
AUS vs SAImage Source: Social Media

पिछले मुकाबले और रिकॉर्ड

WTC 2023-2025 के प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका ने सबसे ज्यादा पॉइंट्स परसेंटेज के आधार पर पहला स्थान हासिल किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर रहा। दोनों टीमों के बीच फाइनल से पहले एक दो-टेस्ट सीरीज़ भी खेली गई थी, जो 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी।

अगर टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों टीमों के Head-to-Head की बात करें, तो अब तक कुल 101 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 54 मुकाबले जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने 24 जीत दर्ज की है। 21 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

पिच रिपोर्ट क्या कहती है?

पूर्व इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिच को लेकर कहा,

“मौसम और बादलों की वजह से यह पिच काफी दिलचस्प लग रही है। दूसरे दिन जब धूप निकलेगी, तब बैटिंग आसान होगी। टॉस जीतकर कई बार टीमें गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं, लेकिन आंकड़ों के हिसाब से बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों को फायदा हुआ है। शुरुआत में गेंदबाज़ों को एकदम सटीक लाइन और लेंथ रखनी होगी। लॉर्ड्स के ढलान को समझना जरूरी है ताकि गेंदबाज़ों को स्विंग और मूवमेंट का फायदा मिल सके।”

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें खिताब के लिए पूरी ताकत से भिड़ेंगी। अब देखना होगा कि क्या साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनेगी या ऑस्ट्रेलिया अपना ताज बरकरार रखेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com