इस समय पूरे विश्व में टेस्ट क्रिकेट की धूम मची हुई है। भारत,ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश अपनी अपनी टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं और सभी की नजरें अगले साल क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर हैं। जिसकी रेस काफी रोचक होती जा रही है।
भारत को पिछले महीने घर में घुसकर क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड इस समय अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी में व्यस्त है जहां उसे पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड ने 8 विकेट से हरा दिया और 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस हार से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टॉम लैथम की कप्तानी में इस टीम ने भारतीय सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन किया था और खुद को फाइनल की रेस में मजबूत स्थिति में ला दिया था। जिसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रेस सभी टीम के लिए खुल गई थी लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मिली हार से न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है और इससे उसकी फाइनल में जाने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।
इंग्लैंड के खिलाफ हार से न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन के लिहाज से तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस टीम को पीसीटी में नुकसान झेलना पड़ा है। क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के 11 मैचों में 54.55 का पीटीसी थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हारने से पीसीटी केवल 50.00 का ही रह गया। न्यूजीलैंड को अभी सीरीज में दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ और खेलने हैं लेकिन अब संभवतः कीवी टीम पीसीटी के मामले में 60 तक नहीं पहुंच पाएगी। जो फाइनल के लिये काफी महत्वपूर्ण है। इस तरह कीवी टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
दूसरी तरफ इंग्लैंड को जीत से पीसीटी में जरूर फायदा हुआ है लेकिन इसका उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के हिसाब से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है, क्योंकि यह टीम पहले ही रेस से बाहर हो गई है। अगर इंग्लिश टीम न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप भी कर देती है तो भी यह टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। वर्तमान में इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है।
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रन की जबरदस्त जीत का भारत को फायदा मिला है और भारतीय टीम एक बार फिर से डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अभी भी टीम इंडिया टॉप पर काबिज है। भारत का पीसीटी 61.11 है। वहीं दूसरे स्थान पर अब दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूद है, जिसने शनिवार को श्रीलंका को 233 रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका 9 मैचों के बाद 59.26 पीसीटी के साथ नंबर 2 पर विराजमान है। इसके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है, जिसका पीसीटी 13 मैचों के बाद 57.69 है। इन तीनों ही टीमों के बीच फाइनल के लिए काफी रोचक जंग जारी है और एक भी हार किसी का भी खेल ख़राब कर सकती है। ऐसे में आने वाले समय में फैंस को काफी रोमांच देखने को मिलने वाला है। फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की 4 सबसे बड़ी दावेदार भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हैं। एक ओर जहां भारत ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का विजेता पहला फाइनलिस्ट बन सकता है वहीं दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सीरीज के विजेता के फाइनल में पहुंचने की संभावना अत्यधिक रहेगी। अब देखना होगा क्रिकेट के मक्का पर कौन-सी 2 टीम टेस्ट की बादशाहत के लिए आमने सामने आते हैं।