कोहली के लंबे कैरियर की राज फिटनेस, युवा क्रिकेटरों के लिये उदाहरण : डु प्लेसी

By Desk Team

Published on:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी का मानना है कि फिटनेस को लेकर विराट कोहली का जुनून शीर्ष स्तर पर उनके लंबे कैरियर का राज है और युवा क्रिकेटरों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये ।

कोहली ने बतौर कप्तान आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में काफी बदलाव लाते हुए फिटनेस को खिलाड़ियों के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाया ।
डु प्लेसी ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,” वह जबर्दस्त है । काफी मेहनत करता है और बहुत फिट है । अगर आज के दौर में लंबा कैरियर चाहिये तो यह करना ही होगा । वह शानदार उदाहरण है ।”

उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर लंबा कैरियर बनाने के लिये सिर्फ प्रतिभा से काम नहीं चलता ।उन्होंने कहा ,” युवाओं को लगता होगा कि वे आकर सिर्फ प्रतिभा के दम पर लंबे समय तक खेलते रहेंगे । लेकिन लंबे समय तक खेलने के लिये फिटनेस बहुत जरूरी है उन्होंने कहा ,” कई मामलों में विराट और मैं एक जैसे हैं । हम खेल के बारे में एक जैसा सोचते और देखते हैं । इसके अलावा कड़ी मेहनत करते हैं, फिट रहते हैं और अच्छा खाते हैं । इसी वजह से हमारा तालमेल भी शानदार है ।”

Exit mobile version