World Cup 2019: पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए था वर्ल्ड कप की टीम में मौका

By Desk Team

Published on:

बीते गुरुवार पाकिस्तान ने विश्व कप 2019 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2019 के लिए अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को शामिल किया है लेकिन वह अभी फिट नहीं हैं। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा है कि अगर वह फिट रहते हैं तो वह विश्व कप 2019 में देश के लिए जरूर खेलेंगे।

पाकिस्तान की विश्व कप टीम में फखर जमन और इमाम उल हक के साथ टीम के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को भी शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल आबिद अली ने डेब्यू किया है। आबिद अली ने अपने डेब्यू मैच में 112 रनों की पारी खेली थी। बोर्ड ने विश्व कप की टीम में आबिद अली को रिजर्व ओपनर के रूप में शामिल किया है।

वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में 18 साल के मोहम्मद हसनैन ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद हसनैन 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। इस टीम में मोहम्मद हसनैन शाहीन अफरीदी, हसन अली और जुनैद खान तेज गेंदबाज के रूप में रहेंगे।

वहीं पाकिस्तान की विश्व कप की टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम, हरीश सोहेल, शोएब मलिक और कप्तान सरफराज अहमद को चुना गया है तो वहीं आलरांउडर के रूप में टीम में शादाब खान, इमाद वसीम और फहीम अशरफ को शामिल किया गया है। आज हम आपको पाकिस्तान के उन 3 खिलाडिय़ों के बारे में बताएंगे जिन्हें इस साल विश्व कप की टीम में मौका नहीं दिया है।

3. उस्मान खान शिनवारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 25 साल के उस्मान खान शिनवारी मध्यम गति से गेंदबाजी करते हैं। वसीम अकरम को शिनवारी अपना आदर्श मानते हैं। शिनवारी ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। शिनवारी ने वनडे क्रिकेट में अपने दूसरे ही मैच में 5 विकेट लिए थे। वनडे क्रिकेट में अब तक उस्मान खान शिनवारी ने 15 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 19.32 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं। शिनवारी को विश्व कप टीम में ना लेना उनके फैंस के लिए बुरी खबर है।

2. मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में 2 शतक जड़े थे। इसके बाद भी बोर्ड ने उन्हें विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया। 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। रिजवान ने अपने पहले मैच में 67 रन बनाए थे। उसके बाद रिजवान अगले दो मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उसके बाद रिजवान को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज केलिए चुना गया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

1. मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर को अगला वसीम अकरम भी कहा जाता था लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था। जिसके बाद उनका कैरियर खत्म ही हो गया। विश्व कप टीम में मोहम्मद आमिर को जगह ना मिलने की वजह से फैन्स बहुत दुखी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी औै भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। जिसकी वजह से फाइनल मैच पाकिस्तान 180 रनों से जीत गई थी।

Exit mobile version