World Cup 2019: क्रिस वोक्स ने कहा- जोफ्रा आर्चर का विश्व कप टीम में चयन ना होना नैतिक रूप से गलत

By Desk Team

Published on:

आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान बुधवार को कर दिया है। इस टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड टीम के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा है कि जोफ्रा आर्चर को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन यह नैतिक रूप से गलत है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आर्चर की गेंदबाजी पर कहा, वह सबसे प्रतिभाशाली गेंदबाज है। इंग्लैंड के लिए साल की शुरूआत में ही आर्चर ने अपनी जगह टीम में बना ली है। 24 साल के ससेक्स गेंदबाज, जिसके पिता इंग्लिश हैं, वे एकमात्र उच्च स्तर के खिलाड़ी थे, जिन्हें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में रेजीडेंसी नियमों में बदलाव करने का फैसला किया था।

आर्चर को विश्व कप टीम में लेना नैतिक रूप से…..

इससे पहले, 18 साल की उम्र के बाद ब्रिटेन में प्रवेश करने वाले खिलाडिय़ों को इंग्लैंड के लिए पात्र होने के लिए सात साल तक देश में रहने की जरूरत थी, लेकिन ईसीबी ने इसे घटाकर तीन साल कर दिया। आर्चर 2015 में पहुंचे।

वोक्स ने न्यूज वेबसाईट को इंटरव्यू में बताया कि वनडे इंटरेनशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम नंबर 1 पर हैं और इंग्लैंड की टीम को इस मुकाम पर इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी में लाए हैं। इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम में मई के अंत विश्व कप 2019 की तैयारी चल रही है। वोक्स ने कहा कि, आर्चर का विश्व कप टीम में शामिल होना नैतिक रूप से सही नहीं है लेकिन यह क्रिकेट खेल का ही हिस्सा है।

अगर उसे टीम में आना था और वह आ भी गया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हुआ। हम पिछले दो से तीन सालों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेले हैं और उसमें से ज्यादातर सीरीज हमने जीती हैं। मैं अपनी टीम के किसी भी साथी खिलाड़ी को विश्व कप की टीम से बाहर नहीं देखना चाहता हूं। लेकिन ऑलराउंडर ने कहा कि इंग्लैंड को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और आर्चर को एक कॉल-अप जरूर देना चाहिए।

क्रिस वोक्स ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह टीम को बाधित करेगा, क्योंकि सभी को आगे बढऩे का रास्ता मिलेगा और हमारी पूरी टीम विश्व कप जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आर्चर आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेल रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक सिर्फ 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इंग्लैंउ के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि आर्चर को आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिलेगी जो कि मई को होना है। वहीं इंग्लैंड के बाकी तेज गेंदबाजों पर भी संदेह दिखाया है।

विश्व कप 2019 के लिए इस तरह है इंग्लैंड की टीम

इयोन मॉर्गन(कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स, टॉम कुरन, जोए डेनली और डेविड विली।

इस तरह है पाकिस्तान केखिलाफ वनडे सीरीज

इयोन मॉर्गन, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयर्स्‍टो, जोस बटलर, टॉम करन, जोए डेनली, क्रिस जॉर्डन, एलेक्‍स हेल्‍स, लियाम प्‍लंकेट, अदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्‍टोक्‍स, डेविड विली, क्रिस वोक्‍स और मार्क वुड।

इस तरह है इंग्लैंड टीम आयरलैंड केखिलाफ वनडे सीरीज में

इयोन मॉर्गन, जोफ्रा आर्चर, सैम बिलिंग्‍स, टॉम करन, जोए डेनली, क्रिस जॉर्डन, एलेक्‍स हेल्‍स, लियाम प्‍लंकेट, अदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, जेम्‍स विंस, डेविड विली और मार्क वुड।

Exit mobile version