World Cup 2019: इस दिन होगा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

By Desk Team

Published on:

आईसीसी विश्व कप शुरू होने में अब 2 महीने का ही समय रह गया है। इस साल विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 15 अप्रैल को होना है। विश्व कप के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद 15 अप्रैल को मुंबई में करेंगे।

विश्व कप के लिए मौजूदा समय की भारतीय टीम सबसे पसंदीदा टीम मानी जा रही है। विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम 8 साल बाद एक बार फिर से विश्व चैपिंयन का खिताब हासिल करने के इरादे से इस टूर्नामेंट में उतरेगी।

इन खिलाडिय़ों को मिल सकती है विश्व कप टीम में जगह

बता दें कि विश्व कप की टीम के लिए अभी एक दो स्थान को लेकर भारतीय टीम में खिलाडिय़ों का चयन होना है। भारतीय टीम में पिछले काफी लंबे समय से चौथे नंबर पर बहुत ही ज्यादा बदलाव हो रहे हैं। भारतीय टीम में चौथे स्थान के लिए कई खिलाडिय़ों को इस्तेमाल किया गया है लेकिन अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने इस स्थान पर अपना नाम तय नहीं करवाया है।

अब तक चौथे स्थान के लिए भारतीय टीम में अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक और केएल राहुल को खिलाया गया है लेकिन किसी ने भी इस जगह के लिए अपना नाम पक्का नहीं किया है। इसके साथ ही अभी भारतीय टीम में विश्व कप के लिए चौथा तेज गेंदबाज, तीसरा स्पिनर और दूसरे विकेटकीपर का भी फैसला होना बाकी ही है। भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कई बार पहले यह कह दिया है कि वह इस टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम को भेजना चाहते हैं जिसकी वह तैयारी कर रहे हैं।

भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव विश्व कप के लिए जाएंगे तो वहीं तीसरे स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा को विश्व कप टीम में मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा विश्व कप टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक खिलाड़ी जा सकता है।

विश्व कप की टीम के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इन तीनों गेंदबाजों की तिगड़ी का जाना तय है। लेकिन चयनकर्ता अभी भी भारतीय टीम में चौथे तेज गेंदबाज का नाम तलाश कर रहे हैं। चौथे तेज गेंदबाज की लिस्ट में सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और दीपक चहर इन सबका नाम बना हुआ है।

इन तेज गेंदबाजों का आईपीएल 2019 के प्रदर्शन में देखा जाए तो इन सभी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि 15 अप्रैल को विश्व कप की टीम में किन खिलाडिय़ों को जगह मिलती है।

ये 8 भारतीय खिलाड़ी कर रहे हैं IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन, सिलेक्टर्स दे सकते हैं वर्ल्ड कप का टिकट

Exit mobile version