Women’s ODI World Cup 2025 का शेड्यूल जारी, भारत की शुरुआत 30 सितंबर से

By Juhi Singh

Published on:

क्रिकेट प्रेमियों का लंबे समय से इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। ICC ने वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के पांच मैदानों पर खेला जाएगा और 30 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी। कुल मिलाकर लीग स्टेज में 28 मैच होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल मुकाबले 31 होंगे। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद टीम का अगला मुकाबला 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा, जबकि तीसरा मैच 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा। भारतीय टीम 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वहीं 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी।

सेमीफाइनल का शेड्यूल अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन वेन्यू के बारे में कुछ बातें सामने आई हैं। पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जा सकता है, जबकि दूसरा सेमीफाइनल पहले बेंगलुरु में आयोजित होने वाला था। हाल ही में बेंगलुरु में हुई भगदड़ के कारण यहाँ मैच का आयोजन मुश्किल प्रतीत होता है। फाइनल के लिए भी अभी वेन्यू तय नहीं हुआ है, इसे भारत या श्रीलंका में कहीं भी खेला जा सकता है।

अगर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो 1973 से अब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम कुल 12 बार वुमेंस ODI वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है। इनमें टीम केवल दो बार — 2005 और 2017 — फाइनल तक पहुँची, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा। इस बार यह टूर्नामेंट भारत में हो रहा है, जो टीम के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा फायदा है और खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएगा। क्रिकेट फैन्स के लिए यह वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक रहने वाला है। अब सवाल यह है कि इस बार फाइनल में कौन सी टीम जीत हासिल करेगी।

Exit mobile version