महिलाओं का मैच बारिश ने धोया

By Desk Team

Published on:

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच चौथा ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच बुधवार को वर्षा के कारण रद्द कर देना पड़। इस मैच के रद्द हो जाने के बाद भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फि​ल्डिंग ​करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बनाये थे कि वर्षा आने के कारण खेल रोक देना पड़ा।

इसके बाद वर्षा लगातार जारी रही और अम्पायरों को मैच रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में यह उसका पहला रद्द ट्वंटी 20 मैच है। इस परिणाम से यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत अब यह सीरीज नहीं हारेगा। भारत या तो यह सीरीज जीतेगा या फिर सीरीज बराबरी पर छूटेगी। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच शनिवार को केप टाउन में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले दो मैच जीते थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी की थी।

भारत की निगाहें चौथे मैच में ही सीरीज को निपटाने पर लगी हुई थीं लेकिन इस मैच के रद्द होने से भारतीय टीम को अब पांचवें मैच का इन्तजार करना पड़ेगा। भारत इससे पहले मेजबानों से वनडे सीरीज 2-1 से जीत चुका है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 103 रन जोड़े लेकिन भारत ने फिर शानदार वापसी करते हुए 18 रन के अंतराल में तीन विकेट झटक लिए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version