क्या 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे Kohli और Rohit? Gautam Gambhir ने दिया साफ जवाब

गंभीर ने 2027 वर्ल्ड कप पर कोहली-रोहित की भूमिका पर दी राय
गौतम गंभीर
गौतम गंभीरImage Source: Social Media
Published on
Summary

गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना पर कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, अगर प्रदर्शन अच्छा है। उन्होंने बताया कि टीम का ध्यान फिलहाल 2026 T20 वर्ल्ड कप पर है, और 2027 वर्ल्ड कप पर अभी सोचना सही नहीं है।

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा की 2027 वनडे वर्ल्ड कप में संभावित मौजूदगी को लेकर अपनी बात रखी। गंभीर ने साफ कहा कि इस समय टीम का पूरा फोकस T20 वर्ल्ड कप 2026 पर है, जो भारत में फरवरी-मार्च में खेला जाएगा।

गंभीर ने कहा, “मैंने हमेशा एक बात कही है - अगर कोई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो उम्र सिर्फ एक नंबर है।” उन्होंने ये भी बताया कि 2027 वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है, और उस पर सोचने का ये सही समय नहीं है।

गौतम गंभीर
RCB को बड़ा झटका: फॉर्म में चल रहे स्टार खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर!
कोहली-रोहित
कोहली-रोहितImage Source: Social Media

रोहित और विराट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, और इससे पहले वो T20I से भी विदाई ले चुके हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या वो वनडे फॉर्मेट में वापसी करेंगे या नहीं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान खेला था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।

गंभीर ने उनके रिटायरमेंट के फैसले को पूरी तरह निजी बताया और कहा कि कोई भी कोच या सेलेक्टर किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “ये एक खिलाड़ी का पर्सनल डिसीजन होता है। जब आपको लगे कि अब समय आ गया है, तभी वो कदम उठाना चाहिए।”

कोहली-रोहित 2
कोहली-रोहितImage Source: Social Media

अब जब दोनों सीनियर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से हट चुके हैं, तो टीम में नए चेहरों को मौका मिलेगा। गंभीर ने शुबमन गिल और ऋषभ पंत को भविष्य के लीडर के रूप में देखा है और कहा कि अब दूसरे खिलाड़ियों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी।

फिलहाल विराट और रोहित को अगली बार बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाली वनडे सीरीज में देखा जा सकता है, लेकिन यह दौरा भी अनिश्चित है। इसके बाद टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com