RCB को बड़ा झटका: फॉर्म में चल रहे स्टार खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर!

प्लेऑफ में RCB के लिए बड़ा संकट: स्टार खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुImage Source: Social Media
Published on
Summary

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही RCB को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि उनके स्टार ओपनर फिल सॉल्ट प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं। सॉल्ट जल्द ही पिता बनने वाले हैं और उन्होंने पिछले दो मैचों में बुखार के कारण हिस्सा नहीं लिया था। उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकती है।

IPL 2025 में शानदार खेल दिखा रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार ओपनर फिल सॉल्ट प्लेऑफ के अहम मुकाबले मिस कर सकते हैं क्योंकि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल सॉल्ट अभी भी भारत में हैं, लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि सॉल्ट बुखार के चलते RCB के पिछले दो मैचों में नहीं खेले थे — एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दूसरा दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ।

RCB ने इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के साथ बैंगलोर की टीम भी टॉप-4 में शामिल हो चुकी है। फिलहाल RCB पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और उसके पास टॉप-2 में खत्म करने का शानदार मौका है क्योंकि उनके अभी दो मैच बाकी हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
27 करोड़ में खरीदे गए ऋषभ पंत को LSG करेगी रिलीज़? पंत ने लगाई फेक खबरों की क्लास
फिल साल्ट
फिल साल्टImage Source: Social Media

फिल सॉल्ट इस सीजन में बैट से शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में 239 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 168.31 का रहा है। पावरप्ले में उनका एग्रेशन RCB को तेज शुरुआत दिलाने में काफी मददगार रहा है। ऐसे में अगर वह प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो ये RCB के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है।

क्या RCB तोड़ेगी ट्रॉफी का सूखा?

RCB आज तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। कई बार टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब उनसे दूर ही रहा। इस बार टीम का प्रदर्शन काफी संतुलित रहा है और सभी डिपार्टमेंट में खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। इसलिए फैंस को उम्मीद है कि RCB इस बार इतिहास रच सकती है।

RCB का अगला मुकाबला 23 मई को हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ में होगा। टीम इस मैच को जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com