कड़ी मेहनत करनी होगी : मंधाना

By Desk Team

Published on:

एक छोटा लक्ष्य पहले ही हासिल कर चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की नजरें अब विश्व कप जीतने पर टिकी हैं। चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह टी20 कप्तान बनाई गई स्मृति ने कहा, ‘एक बच्चे के रूप में जब आप खेलना शुरू करते हो तो आप हमेशा विश्व कप जीतने के बारे में सोचते हो।

बेशक आईसीसी विश्व रैंकिंग में नंबर एक बनना जैसे व्यक्तिगत लक्ष्य भी होते हैं और इसे हासिल करना काफी संतोषजनक है लेकिन अब मुझे और कड़ी मेहनत करनी होगी। वहां पहुंचने से अधिक महत्वपूर्ण वहां बने रहना है।’ उन्होंने कहा, ”एक बल्लेबाज के रूप में सबसे महत्वपूर्ण आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करना है। निश्चित तौर पर यह मेरे लिए छोटे लक्ष्यों में से एक है लेकिन निश्चित तौर पर मेरा बड़ा लक्ष्य विश्व कप जीतना है।’

उन्होंने कहा, ”मैंने और रमन सर (कोच डब्ल्यूवी रमन) ने उन चीजों पर बात की जिनकी कमी न्यूजीलैंड दौरे पर खली और साथ ही अगले विश्व कप के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम पर।’ स्मृति ने कहा, ”इसलिए यह काफी रोमांचक समय है क्योंकि हमारे पास इतनी युवा टीम है। हमें यह देखने के लिए छह से आठ महीने इंतजार करना होगा कि सभी खिलाड़ी कहां हैं।’

Exit mobile version