आखिर क्यों सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका की आंखों में आए आंसू

By Desk Team

Published on:

पहले वनडे और फिर टी20 में शानदार जीत के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर सफल दौरे का अंत कर लिया है। लेकिन टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम का एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जिसने लंबे समय बाद टीम में वापसी की और कप्तान और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर बिल्कुल खरा उतरा। जी हां, आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं ऑल-राउंडर सुरेश रैना की।

सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई ट्राई सीरीज़ में बेजोड़ प्रदर्शन किया। जिसका फल उन्हें अगले महीने से खेली जाने वाली टी20 ट्राई सीरीज़ की टीम में चुनकर मिला। 6 मार्च से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें कोलंबो में ट्राई सीरीज़ खेलेगी।

लेकिन अंतिम टी20 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद खुद उनकी पत्नी प्रियंका भी खुशी से झूम उठी। जिसके बाद उनकी वाइफ प्रियंका रैना ने सुबह सवेरे 4 बजकर 25 मिनट पर ट्विटर पर एक इमोशनल मैसेज लिखकर अपनी खुशी को जाहिर किया।

प्रियंका ने लिखा, ‘ये वो लम्हा है जब आपका दिल बेहद खुशी से भरा है लेकिन आंखों में आंसू हैं। मेरी जिंदगी गर्व है तुम पर…

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के साथ अंतिम टी20 में खेली गई रैना की 43 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला है, साथ ही रैना का चयन श्रीलंका जाने वाली टीम में भी हुआ है। जिस वजह से रैना की पत्नी बेहद खुश हैं।

सीरीज के पहले मैच में सुरेश रैना तेज़ तर्रार पारी खेलने की कोशिश में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे में बता दिया कि अब भी वो टी20 क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ हैं। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जबकि सीरीज़ डिसाइडर में उन्होंने 43 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी पारी की वजह से भारत ने 172 रन बनाए, जिसके बाद टीम को जीत मिली। सुरेश रैना ने भारत के लिए कुल 68 टी20 मुकाबलों में 1396 रन बनाए हैं।

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Exit mobile version