Virat Kohli के जाने के बाद कौन संभालेगा टेस्ट में नंबर 4 की जगह? Sunil Gavaskar ने दिया जवाब

By Nishant Poonia

Published on:

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद नंबर 4 की पोजिशन पर कौन खेलेगा, इस पर Sunil Gavaskar ने राय दी है। उन्होंने कहा कि कोहली जैसा खिलाड़ी बार-बार नहीं आता और उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा। टीम को अब किसी भरोसेमंद बल्लेबाज की तलाश करनी होगी जो लंबे समय तक इस नंबर पर खेले।

Virat Kohli ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उनके इस फैसले ने फैंस और क्रिकेट जगत को थोड़ा चौंका दिया है। कोहली के जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह टेस्ट टीम में कौन लेगा, खासकर नंबर 4 की पोजिशन पर?

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ Sunil Gavaskar ने इस बारे में खुलकर अपनी राय रखी है। एक इंटरव्यू में Gavaskar ने कहा कि विराट जैसा खिलाड़ी बार-बार नहीं आता और उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा।

IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी पर सस्पेंस, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी सफाई

Gavaskar बोले, “विराट ने सभी फॉर्मेट्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। चाहे टेस्ट हो या टी20, उन्होंने हमेशा टीम के लिए बड़ी पारियां खेली हैं। मैदान पर उनकी मौजूदगी ही अलग माहौल बना देती थी। उनके जैसे खिलाड़ी की कमी अब जरूर महसूस होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “जैसे सचिन तेंदुलकर के रिटायर होने के बाद भी कई बल्लेबाज नंबर 4 पर खेले, लेकिन कोई भी उस जगह को पक्का नहीं कर सका। फिर विराट आए और उन्होंने इस पोजिशन को सालों तक संभाला। अब एक बार फिर टीम को किसी भरोसेमंद बल्लेबाज की तलाश करनी होगी जो लंबे समय तक इस नंबर पर खेले।”

Virat Kohli का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले और 9,230 रन बनाए। उनका औसत करीब 47 का रहा, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 254* रहा। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर हैं केवल Sachin Tendulkar, Rahul Dravid और खुद Sunil Gavaskar।

कोहली के जाने के बाद टीम इंडिया के लिए एक नया दौर शुरू होगा। अब देखना ये है कि कौन खिलाड़ी इस चुनौती को स्वीकार करता है और नंबर 4 की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाता है।

Exit mobile version