India vs England के चौथे टेस्ट में Nitish Reddy की जगह किसे मिलेगा मौका? Shardul, Kamboj या दोनों?

By Juhi Singh

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज अब चौथे मुकाबले की ओर बढ़ रही है। यह टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां भारत को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। मौजूदा स्थिति में भारत 1-2 से पीछे है, और अगर यह मैच गंवा दिया तो सीरीज हाथ से निकल सकती है। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। खासतौर पर एक सवाल हर तरफ उठ रहा है। नितीश रेड्डी की जगह किसे मौका मिलेगा?

आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को टीम में मौका जरूर मिला, लेकिन वह अब तक उस स्तर का प्रभाव नहीं छोड़ सके, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 45 रन बनाए हैं और तीन विकेट हासिल किए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में जरूर उन्होंने थोड़ी चमक दिखाई, मगर उनकी निरंतरता पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में उनके बाहर बैठने की संभावना जताई जा रही है। अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं। शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और एक रणनीतिक बदलाव के तहत ध्रुव जुरेल।

1. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हैं और टेस्ट क्रिकेट में कई बार भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाल चुके हैं। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उपयोगिता है। हालांकि हेडिंग्ले टेस्ट में वो खास असर नहीं छोड़ पाए थे . न बल्ले से और न ही गेंद से। लेकिन अनुभव और विदेशी पिचों पर खेलने की आदत उन्हें नितीश रेड्डी का सबसे संभावित विकल्प बनाती है।

2. अंशुल कंबोज

हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को हाल ही में भारत की सीनियर टीम में कवर के तौर पर शामिल किया गया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ की ओर से खेलते हुए अर्धशतक भी जमाया था। तेज गेंदबाजी में उनकी विविधता और फिटनेस उन्हें एक रोमांचक विकल्प बनाती है। अगर भारत युवा ऊर्जा और आक्रामकता को प्राथमिकता देता है तो अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

3. ध्रुव जुरेल और संतुलित संयोजन

एक और दिलचस्प रणनीति यह हो सकती है कि भारत बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे और गेंदबाजी विभाग में आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज को मौका दिया जाए। इससे टीम का संतुलन बेहतर हो सकता है। अगर एक्सपेक्टेड गेंदबाजी की बात करू तो इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज (डेब्यू), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर

Exit mobile version