भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाला है इस मैच की शुरुआत से पहले ही भारत को तब बड़ा झटका लगा जब रविचंद्रन अश्विन ने सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय मैनेजमेंट की नजरे एक ऐसे खिलाड़ी पर थी जो अश्विन की तरह ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अव्वल दर्जे का हो। वैसे तो फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि अक्षर पटेल या फिर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा। लेकिन अक्षर पटेल अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं तो वहीं कुलदीप यादव इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। जिस कारण यह दोनों ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए। अब ऐसे में बीसीसीआई ने एक बड़ा कॉल लेते हुए एक नए नाम को स्क्वाड में जगह दी है। उस खिलाड़ी का नाम है तनुष कोटियान लेकिन क्या आप जानते हैं क्या फिर तनुष कोटियान कौन है और उन्हें भारतीय टीम स्क्वाड में क्यों जोड़ा गया है, आखिर क्या है उनके रिकॉर्ड्स ….तो चलिए फिर हम आज आपको बताते हैं
26 साल के तनुष कोटियान मुंबई के शानदार ऑलराउंडर है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में सभी को अपने परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया है। कोटिया राइट आर्म का ब्रेकिंग बाजी करते हैं साथ ही बल्लेबाजी में भी काफी अच्छे हैं। तनुष का जन्म मुंबई में 16 अक्टूबर 1998 को हुआ था। उनके पिता करुणाकर माधव कोटियान पूर्व क्रिकेटर हैं। वह बचपन में अपने पिता के साथ क्रिकेट खेलने जाते थे और तभी से उन्हें क्रिकेट का जुनून पैदा हो गया। उन्होंने अपने पिता की छत्रछाया में ही खेलना शुरू किया।
धीरे धीरे तनुष आगे बढ़े और…साल 2017 में तनुष अंडर 19 एशिया कप खेलने मलेशिया भी गए थे जहां उनके साथ अर्शदीप सिंह जैसे स्टार भी मौजूद थे।
साल 2018 में उन्होंने अपना रणजी डेब्यू किया। देखते ही देखते यह खिलाड़ी डोमेस्टिक लेवल पर पूरी तरह छा गया। हाल ही में हुई रणजी ट्रॉफी में तनुष ने तुषार देशपांडे के साथ 10वें विकेट के लिए ऐतिहासिक साझेदारी की थी। रणजी ट्रॉफी 2023–24 में। इन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी मिला था। आईपीएल 2024 ऑक्शन में यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह गया था लेकिन राजस्थान ने इन्हें एडम जम्पा की जगह टीम में शामिल कर इनका आईपीएल डेब्यू भी कराया। जहां उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की।
2023-24 रणजी ट्रॉफी में कोटिया ने 10 मुकाबले में 16.96 की एवरेज से कल 29 विकेट झटके थे जबकि पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 502 रन निकले थे जिसमें 5000 तक और एक शतक भी शामिल था अगर तनुष के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो तनुष ने 35 फर्स्ट क्लास मैच में 41.21 की औसत से 2523 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में उनके नाम 101 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी मैच में तनुष ने 38 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि बल्लेबाजी करते हुए 39 रन की नाबाद पारी भी खेली। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। भारतीय टीम में तनुष को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं उसकी उम्मीद वैसे तो कम है लेकिन एक बात साफ़ है कि अब भारतीय टीम सिर्फ आईपीएल के हुनर पर भरोसा नहीं कर रही है। तनुष की मेहनत ने आज उनके सपने को आखिरकार साकार कर दिया।