‘कप्तान हो या ना हो, टीम के लिए हमेशा बेस्ट दूंगा’, टेस्ट उपकप्तान बनने के बाद बोले ऋषभ पंत

By Nishant Poonia

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में शुरू होने जा रही है। ये सीरीज़ दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इससे नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल की शुरुआत होगी।

इस सीरीज़ से पहले भारतीय टीम में एक अहम बदलाव हुआ है – ऋषभ पंत को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई, और पंत को उनकी डिप्टी चुना गया। हालांकि, पंत के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है।

IPL 2025 में रहा खराब प्रदर्शन

ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 कुछ खास नहीं रहा। वह न तो बल्ले से चमक सके और न ही कप्तानी में कुछ खास कर पाए। उनकी टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची और पंत का स्ट्राइक रेट और एवरेज दोनों ही पिछले सालों की तुलना में नीचे रहा। लेकिन अब जब उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया की जिम्मेदारी मिली है, तो वह खुद को फिर से साबित करने के लिए तैयार हैं।

पंत ने कही दिल छू लेने वाली बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान बनाए जाने पर पंत ने कहा –

“कप्तान हो या उपकप्तान, फर्क नहीं पड़ता। मेरा काम है टीम के लिए बेस्ट देना। जब मैं उपकप्तान नहीं था, तब भी मैंने मैदान पर अपना 100% दिया और अब भी वही करूंगा। मुझे ज़िम्मेदारी दी गई है, लेकिन इससे मेरा माइंडसेट नहीं बदला है।”

ENG vs IND: ‘बाजबॉल को गलत तरीके से समझा जा रहा है’, भारत सीरीज़ से पहले बोले जो रूटऋषभ पंत 2

उन्होंने साफ किया कि वो पोजिशन या पावर की बजाय, टीम के लिए योगदान देने पर ध्यान दे रहे हैं। पंत का यह बयान उनके मैच्योर सोच और टीम फर्स्ट अप्रोच को दर्शाता है।

शुभमन गिल करेंगे टेस्ट टीम की अगुवाई

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अब शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। गिल के पास अनुभव कम है, लेकिन वह युवा हैं और हाल के समय में उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ के तौर पर साबित किया है। पंत और गिल की यह नई जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ अहम रोल निभा सकती है।

टेस्ट सीरीज़ का पूरा शेड्यूल:

• पहला टेस्ट: 20 जून, लीड्स

• दूसरा टेस्ट: 2 जुलाई, बर्मिंघम

• तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई, लंदन

• चौथा टेस्ट: 23 जुलाई, मैनचेस्टर

• पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई, लंदन

नज़रें रहेंगी पंत के प्रदर्शन पर

अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या पंत टेस्ट सीरीज़ में अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभा पाएंगे। खराब IPL के बाद पंत के पास खुद को दोबारा साबित करने का सुनहरा मौका है। उपकप्तानी का यह रोल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा या उन पर दबाव डालेगा – इसका जवाब अगले कुछ हफ्तों में मिल जाएगा।