विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल अच्छे दोस्त है। इस बार IPL रिटेंशन में विराट कोहली को RCB ने रिटेन कर लिया लेकिन ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने बताया था की मो बोबट और एंडी फ्लावर ने उन्हें फोन कर बता दिया था की उन्हें रिटेन नहीं किया जायेगा। ग्लेन मैक्सवेल का वो इंटरव्यू जमकर वायरल हुआ। ESPN के शो Around the Wicket में बात करते हुए मैक्सवेल ने RCB की फ्रैंचाइजी की खूब तारीफ की। मैक्सवेल ने कहा
‘मुझे मो बोबट और एंडी फ्लावर का फोन आया और उन्होंने बताया कि उन्होंने मुझे क्यों नहीं रिटेन किया गया। वास्तव में यह बहुत अच्छा था। हमने लगभग 30 मिनट तक बात की। वो क्या उम्मीद कर रहे थे, मैं इससे बहुत खुश था। मैं चाहता हूं कि हर टीम ऐसा करे। इससे रिश्ते बेहतर होंगे। मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी और आरसीबी की यात्रा खत्म हो गई है। मैं RCB के साथ फिर से वापस आना चाहूंगा। यह एक शानदार फ्रेंचाइजी है।’
विराट ने किया था मैक्सवेल को ब्लॉक
बकौल मैक्सवेल, विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर रखा था। एक पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा
‘जब मुझे पता चला कि मैं आरसीबी जा रहा हूं, तो विराट पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे मैसेज भेजा और टीम में मेरा स्वागत किया। जब मैं प्री-आईपीएल ट्रेनिंग सेशन के लिए आया, तो जाहिर तौर पर हमने बातचीत की और साथ में काफी समय बिताया। मैं उसके सोशल मीडिया पर जाता हूं। मैं उसे नहीं ढूंढ सकता मुझे यकीन था कि वह कहीं न कहीं सोशल मीडिया पर है इसलिए मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सोचा। मुझे समझ नहीं आया कि उनकी आईडी क्यों नहीं दिख रहा था और तभी किसी ने बताया कि हो सकता है उसने आपको ब्लॉक कर दिया हो।’
ग्लेन मैक्सवेल ने आगे कहा
फिर मैंने जाकर उससे पूछा ‘क्या तुमने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है?’ और वह ऐसा था, ‘हाँ शायद, तब जब तुमने उस रांची टेस्ट के दौरान मेरा मजाक उड़ाया था और तब मैंने ब्लॉक करने का फैसला किया’। इसके बाद उसने मुझे अनब्लॉक कर दिया, और उसके बाद हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए,