‘ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो विकेट भी ले और थोड़ा बल्लेबाज़ी भी करे’ – हरभजन सिंह की टीम इंडिया को सलाह

By Nishant Poonia

Published on:

टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक अहम सुझाव दिया है। हरभजन का मानना है कि शार्दूल ठाकुर को नितीश कुमार रेड्डी के ऊपर तरजीह दी जानी चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड जैसे मुश्किल हालात में टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत होगी जो गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी योगदान दे सके।

हरभजन ने क्यों चुना शार्दूल को?

इंट्रा-स्क्वॉड मैच में शार्दूल ठाकुर ने शानदार शतक जड़कर अपना दमखम दिखाया है। उन्होंने नाबाद सेंचुरी लगाई और एक बार फिर खुद को बतौर ऑलराउंडर साबित किया। हरभजन ने इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कहा कि टीम को एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो आठवें नंबर पर आकर गेंदबाज़ी भी कर सके और जरूरत पड़ने पर बैट से भी रन बना सके।

हरभजन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “इंडिया को ऐसा गेंदबाज़ चाहिए जो थोड़ा बहुत बल्लेबाज़ी भी कर सके। नितीश रेड्डी एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और थोड़ी गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं, लेकिन आईपीएल में हमने उन्हें ज़्यादा बॉलिंग करते नहीं देखा है। शार्दूल के पास दोनों स्किल हैं – वो विकेट भी निकाल सकता है और निचले क्रम में रन भी बना सकता है।”

हरभजन ने ये भी कहा कि कोच गौतम गंभीर जैसे अनुभवी व्यक्ति टीम के लिए सही फैसला ज़रूर लेंगे। गंभीर की मौजूदगी में टीम संतुलन बनाए रखेगी, ऐसा उन्हें पूरा भरोसा है।

ENG vs IND: ‘इंग्लैंड के गेंदबाज़ इतने खास नहीं है’, मैथ्यू हेडन को भारतीय टीम से उम्मीदें

सरफराज खान की गैर-मौजूदगी पर भी बोले हरभजन

हरभजन सिंह ने सरफराज खान को टीम में जगह ना मिलने पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि सरफराज के साथ यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। हरभजन ने करुण नायर का उदाहरण देते हुए कहा, “करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी लेकिन उसके बाद भी उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिले। अब सात साल बाद वह फिर टीम में हैं। सरफराज को भी धैर्य रखना होगा, मेहनत रंग ज़रूर लाएगी।”

हरभजन ने कहा कि सरफराज के पास टैलेंट है और उनमें वापसी की भूख है। ऐसे खिलाड़ी देर-सवेर टीम में वापसी करते हैं।

20 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी। इस सीरीज में शुभमन गिल पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। गिल के सामने विदेशी हालात में खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती होगी। इंग्लैंड की तेज़ और स्विंग भरी पिचों पर टीम कॉम्बिनेशन बेहद अहम भूमिका निभाएगा।

भारत की टीम इस प्रकार है:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट हरभजन की सलाह मानती है या फिर नए चेहरे नितीश को मौका देती है।

Exit mobile version