‘हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों के लिए तैयार’

By Desk Team

Published on:

केपटाउन : तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर भारतीय टीम का आक्रामक प्रदर्शन इसी साल होने वाले इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के कड़े दौरों के लिए अच्छा रहेगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत टेस्ट श्रृंखला में 1-2 की हार के साथ की लेकिन इसका अंत कल तीसरे टी20 में मेजबान टीम को सात रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीतकर किया। भारतीय टीम ने इस बीच वनडे शृंखला भी 5-1 से जीती।

भुवनेश्वर ने कहा, ”हम अधिक लालची नहीं होना चाहते और इन दो ट्राफी के साथ हम खुश हैं। उम्मीद हैं कि अगली बार हम सभी तीनों ट्राफी जीत पाएंगे। यह दौरा शानदार रहा, विशेषकर टेस्ट शृंखला। हां, हमने दो मैच गंवाए लेकिन वे काफी करीबी थे। हम 0-3 से भी हार सकते थे और 2-1 से भी जीत सकते थे।

लेकिन हम जिस तरीके से खेले उसने हमें आत्मविश्वास दिया और हम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के दौरों पर जाने और वहां बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’ भुवी ने कहा-टी20 क्रिकेट में सफलता के लिए विविधता और टाइमिंग महत्वपूर्ण हैं। टी20 क्रिकेट विविधता का इस्तेमाल करने से जुड़ा है और आपकी टाइमिंग परफेक्ट होनी चाहिए।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version