कौशल के लिहाज से हम बेहतर रहे : कोहली

By Desk Team

Published on:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कैसे खेले, 1-1 से ड्रा श्रृंखला इसकी सही तस्वीर पेश करती है। कोहली ने मैच के बाद कहा, ”श्रृंखला का बराबर होना दोनों टीमें कैसे खेली इसकी सही तस्वीर पेश करती है।”

उन्होंने कहा, ”कुल मिलाकर कौशल के लिहाज से हम आज आस्ट्रेलिया से बेहतर रहे। गेंदबाजी में आज हम अधिक पेशेवर रहे। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 180 का स्कोर बन सकता था।” कोहली ने कहा, ”जब हमारे सलामी बल्लेबाज लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है। ये दोनों (रोहित शर्मा और शिखर धवन) जब अपनी भूमिका निभाते हैं तो चीजें आसान बन जाती।”

आस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ”भारत ने पावरप्ले में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। जब स्कोर एक विकेट पर 67 हो तो फिर वापसी करना मुश्किल होता है। हमने जिस तरह से चुनौती पेश की वह बेहतरीन था। रोहित और धवन पूरी तरह से अलग शैली के बल्लेबाज है जिससे गेंदबाजों के लिये मुश्किल होती है।

इसलिए वह इतनी अच्छी सलामी जोड़ी है।’ धवन को मैन आफ द सीरीज और क्रुणाल पंड्या को मैन आफ द मैच चुना गया। धवन ने कहा, ”एक बल्लेबाज को रन बनाने पर अच्छा लगता है। यह अच्छा है कि हम श्रृंखला बराबर करने में सफल रहे।’

सिडनी टी-20 : भारत ने आस्टेलिया को 6 विकेट से हराया

Exit mobile version