बल्‍लेबाज को इतने अजीब ढंग से किया आउट कि कोई नहीं कर पाया यकीन, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड के बर्मिंघम में योर्कशायर और डरहम के बीच काउंटी क्रिकेट मैच का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि इस वीडियो में दिखार्ई दे रहा है कि गेंदबाज ने बल्लेबाज को इस तरह से आउट किया शायद ही पूर्र्व में ऐसे गेंदबाजों के हाथों कोई बल्लेबाज आउट ना हुआ हो।

गेंदबाज ने अजीब ढंग से किया बल्लेबाज को आउट

बता दें कि मैच की चौथी पारी में स्पिन गेंदबाज ने बल्लेबाज को ऐसी गेंद फेंकी। बल्लेबाज ने शॉट खेलने से अपना बल्ला तेजी से चलाया लेकिन गेंद पास में खड़े फील्डर के सिर में जा कर लगी और हवा में उछल गई। चौंकाने वाली बात तो यह हो गई कि गेंद सीधी गेंदबाज के हाथों में आ गई।

इस तरह से एक बल्लेबाज अविश्वसनीय रूप से आउट हो गया। बता दें कि इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि यह वीडियो सात सेकंड का है और विकेटकीपर के साथ दो फील्डर स्लिप में खड़े हैं जबकि एक फील्डर हेलमेट पहले शॉट-लेग पर खड़ा है।

इस दौरान गेंदबाज गेंद डालता है तब बल्लेबाज तेजी से बल्ला चलाता और गेंद सीधी शॉट-लेग में खड़े फील्डर के हेलमेट पर जा लगी और गेंद हवा उछल गई। गेंद गेंदबाज के पास पहुंची, जिसने उसे कैच कर बल्लेबाज को चलता कर दिया।

योर्कशायर और डरहम के बीच हुआ चार दिवसीय मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काउंटी क्रिकेट का मैच योर्कशायर और डरहम के बीच 4 सिंतबर को चार दिवसीय खेला गया था। इस मैच की पहली पारी में योर्कशायर ने 10 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए।

वहीं पहली पारी में टीम की तरफ से जोनाथन ट्रोट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ट्रोट ने 154 गेंदों में 13 चौके लगाकर 79 रन बनाए। इसके साथ ही क्रिस वाइट ने 54 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए।

यहां देखें वीडियो

दोनों टीमों के बीच यह मैच ड्रा रहा

डरहम की टीम जब बाद में बल्लेबाजी करने आई तो उसने 292 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन विल स्मिथ ने बनाए। विल स्मिथ ने 84 गेंदों में 45 रन बनाए। इस दौरान विल स्मिथ ने 6 चौके भी लगाए। दूसरी पारी में योर्कशायर ने बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए।

हालांकि सैम हैन के अलावा कोर्ई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। सैम ने 58 बनाए। दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा सात विकेट अपने नाम किए।

बाद में जब डरहम के बल्लेबाज मैदान पर उतरे तो कोई भी खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। आठ बल्लेबाज 115 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि बाद में मैच का कोई निर्णय नहीं निकला और ये ड्रा रहा।

Exit mobile version