वोहरा और युवराज चमके, पंजाब ने दिल्ली को हराया

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा और अनुभवी युवराज सिंह के अर्धशतकों की मदद से पंजाब ने उत्तर क्षेत्र मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के एक करीबी मैच में आज यहां दिल्ली को दो रन से हराया। फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गये मैच में दिल्ली के सामने 171 रन का लक्ष्य था लेकिन सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के 66 रन के बावजूद उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 168 रन ही बना पायी।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर वोहरा के 50 गेंदों पर 74 रन और युवराज के 40 गेंदों पर नाबाद 50 रन की मदद से तीन विकेट पर 170 रन बनाये थे। गंभीर और रिषभ पंत (25 गेंदों पर 38) ने पहले विकेट के लिये 73 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरूआत दिलायी। नितीश राणा ने 29 रन बनाये लेकिन जब दिल्ली लक्ष्य से 13 रन पीछे तब गंभीर का रन आउट होना उसे भारी पड़ा तथा ललित यादव (नाबाद 15) और पवन नेगी (नाबाद आठ) टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहे।

गंभीर ने अपनी 54 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। इस जीत से पंजाब को चार अंक मिले। उत्तर क्षेत्र के इसी मैदान पर खेले गये एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 33 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version