कोच रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस वजह से Virat Kohli को एशिया कप में दिया गया था आराम

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2018 का खिताब सातवीं बार अपने नाम किया है। बता दें कि एशिया कप में कप्तान Virat Kohli को आराम देने पर कर्ई सवाल उठ रहे थे।

इस मामले पर भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एशिया कप में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा ने संभाली थी और फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।

मानसिक तौर पर आराम देना जरूरी था Virat Kohli को

रवि शास्त्री ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘Virat Kohli को इस आराम की जरूरत थी। वह ताकत में बैल के बराबर हैं, आप उन्हें मैदान से बाहर नहीं भेज सकते हैं। विराट यदि खेलते हैं तो मैच का रोमांच अलग ही होता है। इसलिए यह केवल मानसिक रूप से थकने का मामला है।’

टीम के हर खिलाडिय़ों को देना आराम जरूरी होता है

कोच रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘Virat Kohli को थोड़ा आराम देने से उनका खेल और ज्यादा निखर के सामने आएगा। इसी वजह से उन्हें एशिया कप में आराम दिया गया। टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘तेज गेंदबाजी के मुख्य स्तंभ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के मामले में भी ऐसी ही रणनीतियां अपनाई जाती है।’

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक के बाद एक लगातार टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इंग्लैंड दौरा हाल ही में बहुत लंबा दौरा था। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इन खिलाडिय़ों को दिया गया है आराम

Virat Kohli की कप्तानी में भारतीय टीम में 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन हो चुका है।

रोहित शर्मा, शिखर धवन, मुरली विजय, भुवनेश्वर और बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया गया है जबकि युवा पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली है।

Exit mobile version