Virat Kohli ने किया खुलासा, अनुष्का शर्मा की यह बात नहीं है बिलकुल पसंद

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli अपने खेल और अक्रामक कप्तानी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन विराट के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों में दिलचस्पी रखते हैं।

विराट कोहली ने आमिर खान के एक विशेष चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ की कई बातों पर बातचीत की है। विराट कोहली ने इस शो में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर भी बात की है कि उन्हें उनकी कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद है और कौन सी आदत उन्हें अच्छी नहीं लगती है।

अनुष्का की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं है Virat Kohli को

अनुष्का की एक अच्छी और बुरी बात जब Virat Kohli से पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘वह बहुत ही ईमानदार और केयर करने वाली है। मुझे उसकी यह बात बहुत पसंद है। हालांकि मुझे उसकी किसी बात से नफरत तो नहीं लेकिन हां मुझे उसकी एक चीज अच्‍छी नहीं लगती। वह हमेशा पांच-सात मिनट देर से आती है।’

अनुष्का ने ही मुझे अच्छा इंसान बनाया: Virat Kohli

अनुष्का का ईमानदारी और केयरिंग एटीट्यूड Virat Kohli को बहुत पसंद है। इसके साथ ही विराट एक अच्छा इंसान बनाने का क्रेडिट भी अनुष्का को देते हैं।

विराट ने कहा, ‘उसने हमेशा मेरा साथ दिया और हम एक-दूसरे को अच्‍छे से समझते हैं। हम पिछले तीन-चार सालों से एक साथ हैं और इस दौरान वह मेरे अंदर बतौर इंसान कई अच्‍छे बदलाव लेकर आई।’

इस तरह चीकू नाम पड़ा था Virat Kohli का

चैट शो के दौरान जब Virat Kohli से उनके निक नेम चीकू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अंडर 17 के दौरान मैंने जो हेयरकट करवाया था उससे मेरे कान बहुत बड़े दिख रहे थे। तो हर कोई मुझे चीकू (खरगोश) कहने लगा था। लेकिन बाद में एमएस धोनी ने इसकी शुरुआत की और स्‍टंप माइक ने अपना काम कर दिखाया।’

Exit mobile version