विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। कोहली ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इस फॉर्मेट को अपना सब कुछ दिया। RCB ने उनके फैसले पर दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया और कहा कि टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा।
12 मई को Virat Kohli ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। 36 साल के कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया कि इस फॉर्मेट ने उन्हें क्या-क्या सिखाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया और अब वो इस सफर को यहीं खत्म कर रहे हैं।
Kohli के इस फैसले के बाद RCB ने अपने सोशल मीडिया पर दिल टूटने वाला इमोजी पोस्ट किया और लिखा, “Thank you, Virat. #269”। साथ ही ये भी लिखा गया कि “Test क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा।”
कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9,230 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक भी जड़े। वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे आगे सिर्फ Sachin Tendulkar, Rahul Dravid और Sunil Gavaskar हैं।
Thank You, Virat. #269 👑
Test Cricket will never be the same again! 🥺 pic.twitter.com/7eAYipnzp1
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 12, 2025
कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, “14 साल पहले जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू कैप पहनी थी, तब नहीं सोचा था कि ये सफर इतना खास होगा। इस फॉर्मेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, मुझे परखा और बेहतर इंसान बनाया।”
उन्होंने आगे लिखा, “टेस्ट क्रिकेट की खास बात ये है कि ये चुपचाप आपकी मेहनत मांगता है। लंबा खेल, छोटी-छोटी जीतें और वो पल जो किसी को दिखते नहीं लेकिन आपको जिंदगी भर याद रहते हैं। अब इस फॉर्मेट को अलविदा कहना आसान नहीं, लेकिन सही समय लगता है।”
कोहली ने कहा कि उनका दिल इस खेल के लिए शुक्रगुजार है और वो हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद रखेंगे। “#269, साइनिंग ऑफ,” ये लिखकर उन्होंने अपना मैसेज खत्म किया।
अब कोहली IPL 2025 में RCB के लिए फिर से मैदान पर नजर आएंगे, जहां अगला मुकाबला Lucknow Super Giants के खिलाफ होना है।