Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद किया शानदार ट्वीट, कही ये बात

By Desk Team

Published on:

एशिया कप में सुपर-4 में कल तीसरा मैच खेला गया जो भारत और पाकिस्तान के बीच में था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी हार दे दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है।

वीरेंद्र सहवाग ने भी दी बधाई

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “भारत को शानदार जीत के लिए बधाई, धवन, रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की, मजा आया देखकर।” वैसे इस एशिया कप में विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस पूरे टूर्नामेंट का वह हिस्सा नहीं बन पाए।

सचिन तेंदुलकर ने भी किया ट्वीट

तो वहीं क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन के शतकों की बधाई देते हुए ट्वीट किया। सचिन ने लिखा, “क्या गजब क्लीन हिटिंग की है। जब तुम दोनों पूरे फ्लो में खेलते हो तो बैटिंग देखने में मजा आता है।”

पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद कप्तान Virat Kohli ने दी बधाई

भारतीय टीम की इस जीत के बाद कप्तान Virat Kohli की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा, “बहुत बढ़िया। मैच देखकर मजा आया। गजब की जीत। हर लिहाज से यह जीत शानदार रही। “

रोहित और धवन ने जड़ा शानदार शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 114 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन की शानदार पारी खेली। टीम के दोनों ही बल्लेबाज बहुत अच्दी फॉर्म में चल रहे हैं। भारतीय टीम जो 6 बार चैम्पियन रह चुकी है उसने पाकिस्तान को इस मैच में 9 विकेट से हरा दिया।

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने सुपर-4 के मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट पर 237 रनों पर ही रोक दिया था और फिर उसके बाद भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने इसी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में 19 सितम्बर को पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था। पाकिस्तान से मिले 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर और रोहित ने पहले विकेट के लिए 33.3 ओवर में 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी।

एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सर्वोच्च साझेदारी है। वहीं रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए भी भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है।

सहवाग और गंभीर का तोड़ा यह रिकॉर्ड

इससे पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 201 रन की अविजित साझेदारी की थी।

32 साल के शिखर के करियर का यह 15वां और टूर्नामेंट में दूसरा शतक है। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ भी शतक बनाया था। शिखर 33.3 ओवर में टीम के 210 के स्कोर पर रन आउट हुए।

उन्होंने 100 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए। शिखर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। शिखर के अलावा रोहित ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपने करियर का 19वां शतक ठोका। रोहित का टूर्नामेंट में यह पहला शतक है।

Exit mobile version