पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को विराट कोहली ने दी श्रद्धांजलि

By Desk Team

Published on:

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हुए हैं। बता दें सीआरपीएफ का काफिला जब दोपहर में हाइवे से गुजर रही थी उसी समय ये हमला हुआ है और जिस बस को निशाना बनाया गया उसमें करीब 42 जवान सवार थे। ये हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ था।

जैश-ए-मोहम्मद ने इस नृशंस आतंकी हमले की ली जिम्मेदारी

बता दें कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अपराह् सवा तीन बजे हमलावार ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी।

धमाका इतना ज्यादा भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

भारतीय क्रिकेटर्स ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गुरुवार को हुए भीषण आतंकवादी हमले को लेकर टीम इंडिया के खिलाडिय़ों का खून खौल गया है।

भारतीय क्रिकेटर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरों की हरकत बताया है। बता दें कि दिन गौतम गंभीर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक कई दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात को कहा है।

वहीं अब इस हमले पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान आया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस हमले को लेकर काफी दुख जताया है और शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की है। वहीं विराह कोहली ने ट्वीट के जरिए सुरक्षा बलों के जवानों पर हमले को लेकर अपनी संवेदना भी प्रकट की है।

 विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पुलवामा में हमले के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं, शहीद सैनिकों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायल जवानों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Exit mobile version