ऑस्ट्रेलिया सरज़मी पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान बने विराट कोहली

By Desk Team

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इस मैच को आधिकारिक तौर पर आज सुबह ड्रॉ कर दिया गया। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।

ऐसा कारनामा करने वाले पहले कप्तान बने विराट कोहली

बता दें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले विराट कोहली पहले भारतीय और एशियाई कप्तान भी बन गए हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिच का पूरा फायदा उठाया और अपनी पहली पारी को 622/7 पर घोषित कर दिया था। भारत के इस बड़े स्कोर में कई खिलाडिय़ों ने अपना अहम योगदान दिया।

इन खिलाडिय़ों ने सिडनी टेस्ट में दिया अहम योगदान

युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक बनाया तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 193 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 159 रनों की पारी खेली तो वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 81 रनों का योगदान दिया जिसकी वजह से भारत ने 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।

कुलदीप यादव की फिरकी के आगे फेल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

भारतीय टीम के बड़े स्कोर का सामना करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के आगे पिच पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। कुलदीप यादव ने पिच की मदद से सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच हॉल विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 300 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

बता दें कि पहली पारी के बाद भारतीय टीम को 322 रनों की बढ़त मिल गई थी लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम को फॉलोऑन देते हुए दूसरी पारी शुरू करने के लिए खेलने बुलाया।

मगर बारिश, खराब रोशनी और गीले मैदान की वजह से चौथे दिन सिर्फ 24.5 ओवर ही खेले गए और पांचवें दिन भी खेल नहीं हुआ जिसकी वजह से अधिकारियों और अंपायरों ने बात की और सिडनी टेस्ट मैच को आधिकारिक तौर पर ड्रॉ कर दिया। सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती और एक नया इतिहास रच दिया।

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली हुए भावुक, कहा- यह मेरे कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि

Exit mobile version