अनुष्का-विराट जनवरी 2021 में पेरेंट्स बनेंगे,एक्ट्रेस तस्वीर में बेबी बंप फ्लर्ट करते आईं नजर

By Desk Team

Published on:

क्वारंटीन में चल रहे बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। जी हां अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और सोशल मीडिया के जरिए  इस कपल ने फैंस के साथ ये गुड़ न्यूज़ साझा की है। अनुष्का शर्मा  ने लिखा- और फिर हम तीन होंगे। जनवरी 2021 में नन्हा मेहमान आने वाला है।
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपने जल्द ही पेरेन्ट्स बनने का खुलासा किया है। साथ ही दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपनी एक तस्वीर शेयर की है,जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं साथ ही कोहली पत्नी अनुष्‍का के बेबी बंप के साथ पोज देते दिख रहे हैं। 
मिल रही हैं ढेरों बधाइयां
विरूष्का के इस खूबसूरत खुलासे के बाद सेलिब्रिटीज का बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। तभी तो महज चंद मिनटों में इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं।  वहीं बॉलीवुड हस्तियां अनुष्का शर्मा को बधाई दे रही हैं औरअपना ख्याल रखने को कह रही हैं। जबकि टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी अपने कप्तान विराट को मुबारकबाद दे रहे हैं।

अनुष्का और विराट की मुलाकात 2013 में एक शैंपू ऐड के दौरान हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी। वैसे विराट खुद कई बार कह चुके हैं कि अनुष्का ने उन्हें बेहतर इंसान बनाया है और वो अपनी सफलताओं का क्रेडिट हमेशा अनुष्का को ही देते हैं। 
Exit mobile version