सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम के तीखे सवालों पर झल्लाए विराट कोहली

By Desk Team

Published on:

भारत की इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार के बाद जब कप्तान विराट कोहली के सामने रवि शास्त्री के ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम’ के दावे पर सवाल उठाये गये तो उनका जवाब था- यह आपकी राय है, बहुत बहुत धन्यवाद। विदेशों में लगातार लचर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहने के कारण कोहली को कुछ असहज सवालों का सामना करना पड़ा।

शास्त्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि यह पिछले 15 वर्षों में किसी दौरे पर आने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है और कोहली को इससे जुड़े सवाल भी झेलने पड़े। एक पत्रकार ने कोहली से पूछा कि क्या शास्त्री के इस तरह के तमगे ने उनकी टीम को दबाव में ला दिया था, तो भारतीय कप्तान ने कहा, ”हम इस पर विश्वास करते हैं, क्यों नहीं? आप क्या सोचते हो? इस पर पत्रकार ने कहा कि मुझे यकीन नहीं है।

शास्त्री, विराट कोहली के अधिकारों में होगी कटौती!

शास्त्री ने पांचवें टेस्ट मैच से पहले टिप्पणी की थी जो कुछ पूर्व खिलाड़ियों को भी नागवार गुजरी जिन्होंने आंकड़ों का सहारा लेकर इस दावे का गलत साबित करने की भी कोशिश की। इसमें उन्होंने पूर्व कप्तानों के नेतृत्व में दर्ज की गयी जीतों का विशेष उल्लेख किया।

Exit mobile version