IND vs NZ 1st Test: विराट कोहली और केन विलियम्सन बनाएंगे अनोखे रिकार्ड्स, भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच मुक़ाबला होगा दिलचस्प

By Devashish Sarkar

Published on:

भारत और बांग्लादेश के बिच सीरीज समाप्त हो चुकी है, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हराया और बाद में 3 मैचों की T20I सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया, बांग्लादेश को हराने के बाद भारत को अब न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसका पहला मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसे जीतना भारत के लिए काफी जरुरी है अगर भारत को WTC का फाइनल खेलना है तो।

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बिच सीरीज हमेशा से दिलचस्प होती रही है और इसबार भी इन दोनों देशो में अच्छा मुक़ाबला होने की संभावना है। हर सीरीज की तरह इस सीरीज में भी कई रिकार्ड्स बनने और टूटने की आशा है। ऐसे में हम बात करेंगे ऐसे खिलाडियों के बारे में जो इस सीरीज में कुछ नए रिकार्ड्स बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में जो भारत-न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं

1. केन विलियमसन के टेस्ट में 9000 रन

न्यूज़ीलैण्ड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 8881 रन है और अगर विलियम्सन इस सीरीज में 119 रन और बना लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे। हालाँकि अभी भी विल्लियम्सन न्यूज़ीलैण्ड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

2. आर अश्विन के सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा फाइव विकेट और 10 विकेट हॉल लिए हैं।अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक 5 विकेट हॉल ले लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा टेस्ट में पांच विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे

3. विराट कोहली के टेस्ट में 9000 रन

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) अगर 53 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट में 9000 रन बना लेंगे। टेस्ट में 9 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बैटर बन जाएंगे। कोहली इस दौरान सचिन तेंदुलकर (15,921) और राहुल द्रविड़ (13,625) और सुनील गावस्कर (10,122) रन बनाए।

Exit mobile version