सरे के बजाय आयरलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं विराट

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी काउंटी टीम सरे की तरफ से खेलने के बजाय आयरलैंड के खिलाफ दो ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेल सकते हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इन मैचों के लिए विराट को टीम का कप्तान नियुक्त किया है जिसकी तारीखें सरे के लिए उनके तीसरे काउंटी मैच की तारीखों से टकरा रही हैं। लेकिन विराट काउंटी मैच के बजाय राष्ट्रीय टीम से खेलने को प्राथमिकता दे सकते हैं। सरे ने कहा है कि विराट जून के आखिर तक उनकी काउंटी टीम सरे के लिये खेलेंगे।

सरे की टीम स्कारबोरो में यार्कशायर के खिलाफ आखिरी मैच 25 से 28 जून तक खेलेगी जबकि आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को होने वाली दो ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज के लिये भी विराट को टीम में शामिल गया है। बीसीसीआई का हालांकि कहना है कि विराट की तरफ से सरे के लिए तीनों मैच खेलने की कोई प्रतिबद्धता व्यक्त नहीं की गयी है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version