विराट अनुष्का ने शादी कर ट्विटर पर की फोटो शेयर

By Desk Team

Published on:

इंडियन क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आखिरकार अपने बैचलरहुड को नमस्ते कर शादी कर चुके हैं। दोनों ने खुद ट्विटर पर शादी की तस्वीरें साझा कर ऐलान किया है।

दोनों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 26 दिसंबर को मुंबई में विराट-अनुष्का की तरह से शादी का रिसेप्शन पार्टी होगी।

शादी के समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। क्रिकेट की दुनिया से सचिन तेंडुलकर और फिल्मी दुनिया से शाहरुख खान के इसमें शामिल होने की खबर है।

बता दें कि विराट और अनुष्का की शादी में बहुत ही कम लोगों को इनवाइट किया गया था। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अनुष्का की तरफ से इनवाइट होने वाले मेहमनों की लिस्ट में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के को-स्टार शाहरुख खान और पीके फिल्म के को-स्टार आमिर खान को इनवाइट किया गया ।

दूसरी तरफ विराट कोहली ने युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर को अपनी शादी के लिए इनवाइट किया।

सूत्रों की खबर से माने तो फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा को शादी के लिए आमंत्रित किया। यह भी खबरें आ रही हैं कि विराट के पहले कोच राजकुमार शर्मा को भी शादी के लिए इनवाइट किया।

यह भी खबरें आ रही हैं कि विराट के बचपन के दोस्त और उनके फेमली मेंमर्स शादी में शामिल हुए।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version