Video:एम एस धोनी ने उसैन बोल्ट की रफ़्तार से भागते हुए बचाई बाउंड्री

By Desk Team

Published on:

महेंद्र सिंह धोनी की उम्र भले ही ज्यादा हो गई हो लेकिन धोनी की फिटनेस किसी भी 18 साल के आयु वाले व्यक्ति से कम नहीं है। इन्होंने अपने आप को इतना फिट रखा हुआ है कि यह हर तेज भागने वाले रनर को पीछे छोड़ सकते हैं। इसका कोई मतलब यह भी नहीं कि यह सर्वश्रेष्ठï एथलीट को हरा दे। लेकिन धोनी इतना तेज तो भाग ही सकते हैं कि इन्हें रन आउट करना काफी मुश्किल है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहते हैं।

कठिन परिस्थितियों मे सबसे ज्यादा अहम होता है छोर बदलते रहना,ओर यह महेंद्र सिंह धोनी बखूबी जानते है । हमे नही लगता इनसे तेज कोई ओर क्रिकेटर भागता होगा ।

यह इस अंदाज से भागते है कि जो दूसरे छोर पर बल्लेबाज है वह भी तेज भागने लग जाता है । ज्यादातर बार  तो यह एक रन को दो रन मे परिवर्तित कर देते है और विपक्षी टीम के खिलाड़ी बस इन्हे देखते रहते है।

दरअसल बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने थे। इस मुकाबले में बैंगलोर की पारी में गेंदबाज दीपक चाहर ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद फेंकी, उनकी गेंद के सामने आरसीबी के बल्लेबाज डी कॉक थे।

मैच के बीच में दो महायोद्घाओ का महामुकाबला जारी है। बता दें कि यह महा मुकाबला ओर किसी का नहीं बल्कि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। चेन्नई सुपर किंग्स की कमान को संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 4 रन से जीत हासिल की थी।

टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने आए थे।विराट कोहली ने 2-3 अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन यह शार्दुल ठाकुर की सीम गेंदबाजी के शिकार हो गए थे।कप्तान विराट कोहली 15 गेंदो पर 18 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे।

इसी बीच धोनी की धमाकेदार फिल्डींग देखने को मिली। दीपक चहर ने क्वींटन डी कॉक को गेंद करवाई और इन्होंने जोर से शॉट मारना चाहा।

लेकिन यह गेंद धोनी के ऊपर से बाउंड्री की ओर चली गई। गेंद को देख कर धोनी ने अपना एक ग्ल्वस निकाल कर भागना शुरू किया। बता दें कि धोनी को पहली दफा विकेट के पीछे ऐसे भागते हुए देखा है। और जैसे ही धोनी ने गेंद को बाउंड्री से पहले रोका वैसे ही मैदान पर शोर मचने लगा ।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version