Video: विराट कोहली को आउट करने के बाद नितीश राणा ने मैदान पर दी गन्दी गाली

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट का मेला इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चूका है। क्रिकेट प्रेमियों को दिल की धड़कन रोकने वाले मैच देखने को मिल रहे है।

खिलाडियों का जोश और अपनी टीम को जीत दिलाने की ललक मैचों में जबरदस्त उत्साह लाने का काम कर रही है और तो और कुछ खिलाड़ी जोश में होश खोते हुए नजर आये। मौका था रविवार का।

आईपीएल का दूसरा मैच दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच था।

केकेआर एक समय बैकफुट पर नजर आ रही थी। तब कप्तान दिनेश कार्तिक ने गेंद पार्ट टाइमर नीतीश राणा के हाथों मे देकर सभी को हैरान कर दिया।

राणा ने एक ही ओवर में पहले डी विलियर्स और फिर विराट कोहली का विकेट लेकर केकेआर को पूरी तरह इस मैच में वापस ला दिया। नीतीश राणा ने विराट कोहली को आउट करने के बाद मैदान पर उन्हें देखकर कुछ अपशब्द भी कहे।

एक युवा खिलाड़ी का भारतीय कप्तान के प्रति ऐसा रवैया देखा स्टेडियम में मौजूद फैन्स भी हैरान रह गए। विराट कोहली ने नीतीश राणा को कुछ कहना सही नहीं समझा और पवेलियन की तरफ बढ़ने लगे।

https://twitter.com/VinayTr85616518/status/983006469254721536

आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलोर ने कोलकाता के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा जिसे केकेआर ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version