दावा पक्का करने उतरेगी दिल्ली

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को तालिका की निचले पायदान की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बचते हुये प्लेऑफ का दावा पक्का करने उतरेगी। आरसीबी की टीम 11 मैचों में चार जीत और सात मैच हारने के बाद 8 अंक लेकर आखिरी आठवें पायदान पर है और उसे अपनी आखिरी उम्मीदों को बचाने के लिये शेष तीनों मैचों को हर हाल में जीतना होगा।

हालांकि इसके बावजूद उसे पंजाब, कोलकाता और राजस्थान से कड़ी टक्कर मिल रही है जिनके परिणाम विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम का भाग्य तय करेंगे। बेंगलुरू के पास खोने के लिये फिलहाल बहुत कुछ नहीं है लेकिन वह निश्चित ही विपक्षी टीमों के समीकरण खराब कर सकती है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अभी तालिका में 11 मैचों में सात जीतकर 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर सुखद स्थिति में है। पहली बार खिताब की तलाश में जुटी टीम की कोशिश रहेगी कि वह बेंगलुरू को काबू कर प्लेऑफ का दावा पक्का कर ले और बाकी मैचों में अच्छे प्रदर्शन से तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करे।

Exit mobile version