आस्ट्रेलिया को 612 का लक्ष्य

By Desk Team

Published on:

जोहानिसबर्ग : आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका को बड़ी बढ़त हासिल करने के बावजूद चाय तक बल्लेबाजी करने के लिए बाध्य होना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने चाय तक छह विकेट पर 344 रन बनाकर अपनी पारी घोषित करके आस्ट्रेलिया को 612 रन का लक्ष्य दिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 120 और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 81 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 170 रन जोड़े जो मौजूदा सीरीज की दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम के मीडिया मैनेजर के संदेश के अनुसार मेजबान टीम के तीनों तेज गेंदबाज चोटों से परेशान हैं। मोर्ने मोर्कल की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसके कारण उनके गेंदबाजी करने की संभावना काफी कम हैं। कागिसो रबादा की कमर में जकड़न है जबकि वर्नन फिलेंडर की ग्रोइन में परेशानी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-1 से आगे चल ही है और उसके बल्लेबाजों ने लगभग सुनिश्चित कर दिया है कि 1969-70 के बाद टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली घरेलू टेस्ट सीरीज जीतेगी।

डु प्लेसिस ने सीरीज में पहली बार उम्दा योगदान दिया। इससे पहले सात पारियों में वह सिर्फ 55 रन ही बना पाए थे। उन्होंने इस पारी के दौरान आठवां टेस्ट शतक जड़ा जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका तीसरा शतक है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version