BCCI न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम के प्रदर्शन से नाखुश है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बुरी तरीके से विफल रही। न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेला। भारत अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम से 3 या 3 से ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ। भारतीय टीम के इन निराशाजनक प्रदर्शन से BCCI खासा नाखुश है। अब यह भी कहा जा रहा है की टीम के सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर गाज गिरनी तय है।
टारगेट पर टीम के सीनियर खिलाड़ी
न्यूज एजेंसी PTI के रिपोर्ट के अनुसार BCCI भारतीय टीम के इस प्रदर्शन की समीक्षा करना चाहती है। BCCI उन सभी कारणों को जानना चाहती है जिनकी वजह से भारतीय टीम को इस शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि हो सकता है की भारत के इन चार बड़े खिलाड़ियों (रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, जडेजा) ने घर पर साथ में आखिरी मैच खेला। ऐसा कहा जा रहा है कि हो सकता है की ये चारों खिलाड़ी एक साथ हमें इसके बाद खेलते हुए ना दिखे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद इस एक्शन को लिया जा सकता है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं होगा कोई बदलाव
BCCI के सूत्र ने PTI से बात करते हुए कहा कि
‘एक्शन निश्चित रूप से लिया जाएगा और यह अभी अनौपचारिक हो सकता है क्योंकि टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। लेकिन यह एक बड़ी हार रही है। हम ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला करीब है और टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कोई छेड़छाड़ नहीं होगी’
भारतीय टीम का WTC Final में पहुंचना लगभग नामुमकिन
न्यूजीलैंड से घर पर मिली 3-0 की हार के बाद भारतीय टीम का WTC Final खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है। अब यहां से भारतीय टीम का WTC Final का सफर काफी मुश्किल है। भारत को बचे हुए 5 मैचों में से 4 मैच जीतना बेहद जरूरी है। यदि भारतीय टीम 4 मुकाबलें नहीं जीतती तो अन्य टीमों के रिजल्ट पर हमें निर्भर रहना होगा।