इस खिलाड़ी को Bhuvneshwar Kumar ने बताया भारतीय ड्रेसिंग रूम का सबसे बड़ा ‘feku’

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar टीम के दिग्गज खिलाडिय़ों में से एक हैं। भुवनेश्वर कुमार उन सभी कम खिलाडिय़ों में से एक हैं जो क्रिकेट के तीनों र्फामेट में खेलते हैं। यह राष्ट्रीय टीम के तीनों र्फामेट में देश के लिए खेलते हैं। हाल ही में भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के आने वाले इंटरनेशनल सीरीज की तैयारियों मेें लगे हुए हैं।

भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट का 2018-19 सीजन बहुत ही बड़ा है क्योंकि इस सीजन में भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर जाएगी। इस अंदाज से यह दोनों ही टूर भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रखते हैं। 

क्रिकेट मैचों में अभी तो कुछ समय है। इसी के बीच खिलाडिय़ों को थोड़ा समय मिल गया है मैदान से दूर आराम करने का और अपने परिवार वालों के साथ कुछ समय बीताने का।

Bhuvneshwar Kumar ने खोले भारतीय ड्रेसिंग रूम के राज

हाल ही में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar को एक फेमस वेब सीरीज में देखा गया था जिसका नाम ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस है। उसके एक एपिसोड में भुवनेश्वर कुमार को देखा गया था।

इस एपिसोड के दौरान Bhuvneshwar Kumar ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के काफी मजाकिए खुलासों के बारे में बताया था। इस एपिसोड के होस्ट गौरव कपूर ने भुवनेश्वर कुमार से पूछा की वह भारतीय ड्रेसिंग रूम के उस खिलाड़ी का नाम बताएं जिसे फेकू का टैग मिला हुआ है।

भुवी ने बताया कौन है भारतीय टीम में ‘फेकू’

फेकू हिंदी का शब्द है जिसे उस शख्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो हद से ज्यादा झूठ बोलता है। जिसका झूठ बिल्कुल भी यकीन नहीं किया जाता उस इंसान का फेकू बोला जाता है। इस जवाब देने में Bhuvneshwar Kumar ने ज्यादा समय नहीं लगाया। भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के फेकू का नाम रविंद्र जडेजा बताया।

भुवी ने बताया कि जडेजा उस हद तक झूठ बोल सकते हैं जो इंसान की समझ से बिल्कुल ही परे है। भुवी ने बताया कि कई बार तो जडेजा ऐसा जान बूझकर करते हैं तो कई बार स्वाभाविक रूप से ही उनके मुंह से निकल आता है।

विराट के साथ नहीं करते यह काम जडेजा

भुवनेश्वर कुमार ने आगे बताया कि जब विराट कोहली आसपास होते हैं तो रविंद्र जडेजा बिल्कुल नियंत्रण में होते हैं। जडेजा जब भी कोहली के साथ होते हैं तो वह अपने आपको नियंत्रित रखते हैं।

भुवी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली में हर किसी की लेग पुलींग करने की आदत है। जब भी कोर्ई झूठ बोलता है या फिर बोलते-बोलते बीच में रूक जाता है तो वह उनकी पैर खींचना शुरू हो जाता है।

भुवी ने आगे बताया कि कोहली को पता ही होता है कि जडेजा ज्यादातर झूठ बोलते ही हैं। इसी वजह से जब कोहली को पता लगता है कि जडेजा झूठ बोल रहे हैं तो वही उन्हें ट्रोल करने का भी मौका नहीं छोड़ते।

यह खिलाड़ी है भारतीय टीम में सबसे बड़ा भुल्लकड़

भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के उस खिलाड़ी के बारे में भी बताया जिसे हर समय भूलने की बीमारी है। वह खिलाड़ी ओर कोर्ई नहीं भारतीय टीम का गब्बर सिंह यानी शिखर धवन है। भुवी ने बताया कि धवन अक्सर उस खिलाड़ी का नाम भूल जाते हैं जो डाइनिंग टेबल पर उनेक साथ ही बैठा होता है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version