टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटी हुई है, जहां 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इस बार की सबसे बड़ी चर्चा का विषय है कि टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे। दोनों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस चुनौतीपूर्ण दौरे पर अपनी राय रखी है।
हरभजन सिंह का मानना है कि इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा सबसे मुश्किल होता है और वहां अनुभव की काफी जरूरत होती है। उन्होंने कहा, “शुभमन गिल युवा कप्तान हैं और उनके साथ जो टीम है वो भी काफी यंग है। अब विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अनुभव की थोड़ी कमी ज़रूर महसूस होगी, क्योंकि इंग्लैंड का दौरा आसान नहीं होता। यह सबसे चुनौतीपूर्ण टूर है।”
हालांकि, हरभजन ने यह भी माना कि टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और अगर खिलाड़ी खुद पर भरोसा रखेंगे तो वह कमाल कर सकते हैं। उन्होंने गाबा टेस्ट की याद दिलाते हुए कहा, “हमारे खिलाड़ी टैलेंटेड हैं। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने गाबा में जो प्रदर्शन किया था, वह आज भी याद है। अगर ये खिलाड़ी उसी जज्बे से खेलें तो ये टीम बहुत आगे जा सकती है।”
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रच सकते हैं इतिहास, जल्द तोड़ सकते हैं द्रविड़ और कैलिस का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारत ने अपना पिछला रेड-बॉल मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां टीम इंडिया को 3-1 से हार मिली थी। उसके बाद से यह पहली बार होगा जब टीम पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब रहा, जहां उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने पांच टेस्ट में 190 रन बनाए थे।
अब टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, और उप-कप्तान होंगे ऋषभ पंत। टीम में कई युवा चेहरे हैं, जो अब इंग्लैंड में खुद को साबित करने का मौका पाएंगे।
भारत की इंग्लैंड सीरीज के लिए टेस्ट टीम:
• कप्तान: शुभमन गिल
• उप-कप्तान: ऋषभ पंत
• अन्य खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
हरभजन की राय के मुताबिक, अगर यह युवा टीम आत्मविश्वास से खेले और दबाव से न डरे, तो ये सीरीज भारत के लिए नया इतिहास बना सकती है।