जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रच सकते हैं इतिहास, जल्द तोड़ सकते हैं द्रविड़ और कैलिस का रिकॉर्ड

जो रूट जल्द तोड़ सकते हैं द्रविड़ और कैलिस का रिकॉर्ड
जो रूट
जो रूटImage Source: Social Media
Published on

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में लगातार नए कीर्तिमान बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। फिलहाल रूट के नाम 13,006 रन दर्ज हैं और वह टेस्ट क्रिकेट के पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं।

रूट का टेस्ट करियर काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक 50.80 के औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। आने वाले कुछ टेस्ट मैचों में रूट भारत के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ को रन और शतकों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। द्रविड़ के नाम 13,288 रन, 36 शतक और 63 अर्धशतक हैं, जो उन्होंने 164 टेस्ट में बनाए थे। रूट उनसे सिर्फ 283 रन पीछे हैं और एक शतक लगाते ही शतक के मामले में उनसे आगे निकल जाएंगे।

इतना ही नहीं, रूट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को भी पछाड़ने के करीब हैं। कैलिस ने टेस्ट में 13,289 रन बनाए थे। अगर रूट ने भारत के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया, तो वे दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं।

जो रूट
TNPL 2025: रविचंद्रन अश्विन को अंपायर पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, मैच फीस का 30% फाइन
जो रूट 2
जो रूटImage Source: Social Media

अब अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट के टॉप रन स्कोरर्स की, तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 200 टेस्ट में 15,921 रन और 51 शतक बनाए। उनके बाद नंबर आता है रिकी पोंटिंग का, जिन्होंने 168 टेस्ट में 13,378 रन और 41 शतक जड़े। इन दोनों के बाद जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़ और फिर जो रूट का नाम आता है। जिस अंदाज़ में रूट खेल रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वो इस लिस्ट में और ऊपर जा सकते हैं — शायद एक दिन सचिन का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ जाए।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 20 जून से होगी। पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम, तीसरा 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स, चौथा मैनचेस्टर और आखिरी टेस्ट लंदन में खेला जाएगा। ये पांच मैच रूट के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं, क्योंकि इसी सीरीज़ में वे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

रूट की मौजूदा फॉर्म, उनका अनुभव और इंग्लिश कंडीशंस में खेलने की समझ उन्हें और भी खतरनाक बल्लेबाज़ बना रही है। अगर उन्होंने इस सीरीज़ में रन बनाए, तो वे टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े स्कोरर बनने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा लेंगे। क्रिकेट फैंस के लिए यह सीरीज़ बेहद रोमांचक होने वाली है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com