इस बॉलीवुड अभिनेत्री पर है KL Rahul का सीक्रेट क्रश

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज KL Rahul ने अपनी चोटों की वजह से कई टूर्नामेंट्स को नहीं खेल पाए हैं। हाल ही में केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था। कर्ई बार केएल राहुल अपनी चोट के कारण टीम में नहीं शामिल हो पाए थे।

चोट की वजह से कई बार रहे हैं बाहर KL Rahul

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जब भारत दौैरे पर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तो तब चोटिल KL Rahul को टीम में जगह नहीं मिली थी। चोट लगने की वजह से केएल राहुल पिछले साल आईपीएल और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे।

आर्ईपीएल सीजन 10 में केएल राहुल अपनी कंधे की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे और उन्हें अपना इलाज करवाने के लिए लंदन जाना पड़ा था।

KL Rahul का कौन है सीक्रेट क्रश

KL Rahul ने अपने इंटरव्यू के दौरान कई मजाकिया सवाल के जवाब दिए थे आज हम आपके लिए वही सवाल लेकर आए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे अच्छे दोस्त: विराट कोहली और मुरली विजय।

टीम इंडिया का प्रैंकस्टार: इशांत शर्मा।

पसंदीदा खिलाड़ी: एबी डीविलियर्स और विराट कोहली।

टीम के खिलाड़ियों द्वारा दिया गया नाम: मोई।

सीक्रेट क्रश: दिशा पाटनी।

दिशा पाटनी पर है KL Rahul को क्रश

KL Rahul ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि बॉलीवुड की अभिनेत्री दिशा पाटनी उनका सीक्रेट क्रश हैं। इससे पहले केएल राहुल ने बताया था कि वह एक्टर्र्स श्रद्धा कपूर को डेट ले जाना चाहते हैं।

Exit mobile version