पृथ्वी शॉ के शतक ने Indian team के इन दो दिग्गजों का खत्म किया टेस्ट कैरियर

By Desk Team

Published on:

वेस्टइंडीज के खिलाफ Indian team में मुंबई के वंडर बॉय पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया है। पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही मैच में यादगार पारी खेली है। इस मैच में पृथ्वी शॉ ने महज 99 गेंदों में शतक जड़ दिया है। पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी में 15 चौके लगाए हैं।

पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में 135 रनों की शानदार पारी खेली है। पृथ्वी शॉ की इस शानदार पारी की वजह से भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो चुके हैंं।

हम आपको बताते हैं कि Indian team में शॉ के आने के बाद किन दो खिलाडिय़ों के भविष्य खतरे में आ गए हैं।

1. शिखर धवन

Indian team के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। बता दें कि धवन का बल्ला सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप में ही बरसता है। शिखर धवन केवल एशिया में टेस्ट क्रिकेट में 61 के धमाकेदार औसत से रन बनाते हैं और उनके नाम 6 शतक और 2 अर्धशतक हैं।

शिखर धवन का इंग्लैंड में औसत गिरकर महज 21.76 का रह जाता है। साउथ अफ्रीका में तो धवन का औसत सिर्फ 18.00 का ही होता है। ऐसे में टीम में शॉ के आने के बाद धवन के टेस्ट कैरियर पर सवाल उठ रहें हैं।

2. मुरली विजय

Indian team के दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने भी इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। मुरली विजय इंग्लैंड दौरे के शुरुआती दोनों मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। मुरली विजय ने 4 पारियों में महज 26 रन ही बनाए थे।

उनके इस प्रदर्शन के बाद बाकी तीन मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। इन सबके अलावा विजय की उम्र इस समय काफी ज्यादा भी हो गई है। वह इस समय 34 साल के हैं। ऐसे में टीम अब उनकी जगह युवा खिलाडिय़ों को मौका देना चाहेगी।

Exit mobile version