इस गेंदबाज ने की 17.2 ओवर में गेंद के साथ ऐसी हरकत, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट की दुनिया मे आप सभी लोगो का जरधिक स्वागत है। आईपीएल 2018 में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर जीत अपने नाम करलिया है।

राजस्थान रॉयल्स की कमजोर बल्लेबाजी और सनराइजर्स हैदराबाद की बेहतरीन गेंदबाजी ने राजस्थान रॉयल्स को धूल चटा दिया। शिखर धवन ने शानदार 77 रन की पारी में 57 गेंद का सामना किया और 13 चौके और एक छक्के भी जड़े।

इस मैच में 17 ओवर के दूसरे बॉल में कैमरे कैद हुई इस गेंदबाज की हरकतें। जी हाँ दोस्तो हम बात कर रहे है सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान के बारेमें।

17 ओवर के दूसरे बॉल पर राशिद ने बॉल के साथ कुछ ऐसा जिसके वजह से जोस बटलर भी आउट हो गए।

लेग स्पिन करते हुए राशिद को विकेट नही मिल पा रहा था इसलिए उन्होंने गेंद को अलग तरीके से पकड़ कर गूगली बॉल डाली जिसके वजह से उन्होंने जोस बटलर को 6 रन पर क्लीन बोल्ड करदिया।

इस मैच में राशिद खान लेग स्पिन के साथ-साथ गूगली गेंद भी दाल रही थे। राशिद खान ने 4 ओवर में 5.75 की इकॉनमी रेट से 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। शकिब और कॉल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।

भुवनेश्वर कुमार और स्टनलेक ने भी 1 विकेट लिए । तो दोस्तो आपको कैसा लगा राशिद खान का ये अंदाज?आप हमें कमेंट सेक्शन में सूजाव दे सकते है। आप हमें हमेशा यूसी न्यूज़ में फॉलो करें और ऐसे ही क्रिकेट के नए और अनोखे न्यूज़ पड़ते रहे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Exit mobile version