
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट लेकर फैंस और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को हैरान कर दिया। कुंबले ने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ियों को स्टेडियम में तालियों के बीच विदाई मिलनी चाहिए थी, बजाय इसके कि वे चुपचाप रिटायर हो जाएं।
भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम—रोहित शर्मा और विराट कोहली—ने कुछ ही दिनों के अंदर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इनकी रिटायरमेंट ने फैंस ही नहीं, बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया है। भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने इस पर अपनी निराशा जताई।
कुंबले ने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ियों को मैदान में ताली बजाकर विदाई मिलनी चाहिए थी। उन्होंने माना कि सोशल मीडिया के दौर में भी फैंस चाहते हैं कि वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को आखिरी बार खेलते हुए देखें, और ऐसे में इनका अचानक रिटायरमेंट चौंकाने वाला रहा।
8 मई 2025 को रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट का एलान किया, और इसके कुछ दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। विराट ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है।
कुंबले ने कहा, “मेरे लिए ये बहुत बड़ा सरप्राइज था कि दोनों खिलाड़ी इतने जल्दी-जल्दी रिटायर हो गए। मुझे लगा था कि कोहली के पास अभी 2-3 साल का वक्त है टेस्ट क्रिकेट में देने के लिए।” उन्होंने आगे कहा, “हर खिलाड़ी का अपना फैसला होता है और कोहली ने सोच-समझकर ही निर्णय लिया होगा। लेकिन इतने बड़े नाम को भीड़ के सामने विदाई मिलनी चाहिए थी।”
उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट लेकर सबको चौंकाया था। ऐसे फैसले फैंस के लिए अधूरे जैसे लगते हैं।
कुंबले ने यह भी कहा कि उन्हें लगता था कि कोहली इंग्लैंड सीरीज़ में भारत की मदद कर सकते थे। लेकिन अब जब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह ही दिया है, तो हमें उनके शानदार करियर को सलाम करना चाहिए।