
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे। वहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज से आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में विराट के हाथ में मंत्र जाप काउंटर देखा गया, जो उनकी आध्यात्मिक गहराई को दर्शाता है।
Virat Kohli ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और इसके ठीक अगले दिन, वो अपनी पत्नी Anushka Sharma के साथ उत्तर प्रदेश के Vrindavan पहुँचे। दोनों ने वहां के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु Premanand Govind Sharan Maharaj से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
सोशल मीडिया पर इस विज़िट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में विराट और अनुष्का को कार से आश्रम पहुंचते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक फोटो में दोनों गुरुजी के सामने बैठकर श्रद्धा से बात सुनते हुए नजर आते हैं। खास बात ये रही कि विराट कोहली के हाथ में एक “मंत्र जाप काउंटर” भी दिखाई दिया, जिससे ये साफ हो जाता है कि वो आध्यात्मिक रूप से भी गहराई से जुड़े हुए हैं।
विराट और अनुष्का पहले भी Vrindavan आ चुके हैं। जनवरी 2023 और फिर जनवरी 2025 में भी दोनों को Premanand Maharaj के आश्रम में देखा गया था। ऐसा माना जाता है कि ये दोनों आध्यात्मिक गुरु के बहुत बड़े भक्त हैं और हर बड़े फैसले से पहले उनका आशीर्वाद लेने आते हैं।
विराट ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए Instagram पर लिखा था, “14 साल पहले जब पहली बार सफेद जर्सी पहनी थी, तब ये सफर इतना खास होगा, कभी सोचा नहीं था। ये फॉर्मेट मुझे बहुत कुछ सिखा गया — मेहनत, धैर्य और जुनून का असली मतलब समझ आया।”
उन्होंने आगे लिखा, “टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना आसान नहीं है, लेकिन सही लगता है। मैंने अपना सबकुछ दिया और इस खेल ने मुझे उससे कई गुना ज्यादा वापस दिया। अब मैं शुक्रगुजार दिल से इसे अलविदा कह रहा हूँ।”
इस खास विज़िट से एक बात तो साफ है — विराट अब न सिर्फ मैदान पर, बल्कि आध्यात्मिक राह पर भी आगे बढ़ रहे हैं। उनके चेहरे की शांति और हाथ में जाप काउंटर देखकर फैंस ने भी उनकी नई शुरुआत को खूब सराहा है।