ऑस्ट्रेलिया में ये भारतीय कप्तान जीता चुके हैं भारत को वनडे सीरीज

By Desk Team

Published on:

भारत औैर ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में वनडे सीरीज हुई उसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया था। वनडे सीरीज से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में भी 2-1 से हराया था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज में दूसरे और तीसरे मैच में हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में करारी मात दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कई वनडे सीरीज जीती है लेकिन द्विपक्षीय सीरीज नहीं थी।

आज हम आपको भारतीय टीम के उन कप्तानों के बारे में बताएंगे जो ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीते हैं।

3. विराट कोहली-2019

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीती हैं। भारत के पहले ऐसे कप्तान बने हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीती है। दरअसल विराट कोहली पहले कप्तान नहीं है जिसने भारत को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से करारी हार दी है।

2. महेंद्र सिंह धोनी-2008

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज भारत को जीतार्ई है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को सीबी वनडे सीरीज में हराकर सीरीज अपने नाम की थी।

1. सुनील गावस्कर-1985

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया में साल 1985 में पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम की थी। बता दें कि यह वल्र्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट टूर्नामेंट था जिसमें दुनिया की 7 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच में इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हुआ था और भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। इस सीरीज में पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

Exit mobile version