इंग्लैंड और भारत के पहले T-20 मैच में ये 11 खिलाड़ी खेलते हुए आएंगे नज़र

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार यानी आज इंग्लैंड दौरे की शुरूआत करने जा रही है। आज से इंग्लैंड और भारत के बीच तीन T-20 मैंचों की सीरीज शुरु होनी है। इस सीरीज का पहला टी-20 मैैच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

इस मैच के लिए कप्तान विराट कोहली ने एक दम मजबूत टीम मैदान में उतारने का फैसला किया है। चलिए हम आपको बताने हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की टीम में किन 11 खिलाडिय़ों को जगह मिली है।

सलामी बल्लेबाज- रोहित शर्मा और शिखर धवन

क्रिकेट खेल के सिमित ओवर की सबसे बेहतरीन सलामी जोडिय़ों में रोहित शर्मा औैर शिखर धवन का नाम आता है। इन दोनों खिलाडिय़ों ने पिछले कई सालों से भारतीय टीम के लिए बहुत ही शानदार शुरूआत देते आ रहे हैं। यही वजह है कि यह दोनों टीम इंडिया को लगातार जीत दिला रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में इन दोनों सलामी जोडिय़ों का चलना बहुत जरूरी है।

मध्यक्रम- विराट कोहली, केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का पूरा ध्यान इंग्लैंड दौरे पर है। आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था अब उनका पूरा ध्यान इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले T-20 मैच में मनीष पांडे का टीम से बाहर होना तय है क्योंकि टीम में 4 नंबर पर बल्लेबाज केएल राहुल खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वह इंग्लैंड दौैरे पर अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना पिछले कुछ समय से 3 नंबर पर टीम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन सुरेश रैना को एक बार फिर से इंग्लैंड दौैरे पर टी-20 सीरीज में नंबर 5 पर खेलने का मौका दिया जा रहा है।

इसके बाद T-20 फ्रामेट के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक एमएस धोनी है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके यह सबको ही साबित कर दिया है कि अभी भी उनमें रनों की भूख कम नहीं हुआ है।

ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या

युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले पंड्या का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचो से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा नहीं रहा हैं। हालाँकि आयरलैंड की कमजोर टीम के विरुद्ध उन्होंने तूफानी पारी खेलकर फैन्स के लिए उम्मीदे जरुर जगाई हैं।

स्पिनर- कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया सिमित ओवर क्रिकेट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करेगी. ये कही न कही युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी पर काफी निर्भर करेगा। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तेजी गेंदबाजो की मददगार विकेट पर युवा स्पिन जोड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद से चहल-कुलदीप की जोड़ी टीम मैनेजमेंट की फेवरेट बन गयी हैं। इंग्लैंड में भी दोनों खिलाडियों से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

तेज गेंदबाज़- उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार

टी-ट्वेंटी सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सिमित ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद पहले टी-ट्वेंटी में भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव की जोड़ी मैदान पर नई गेंद से साथ दिखाई दे सकती हैं। भुवनेश्वर की स्विंग और उमेश की गति इंग्लैंड के गेंदबाजो के लिए परेशानी पैदा कर सकती हैं।

Exit mobile version