गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण से क्रिकेट की दुनिया को आस्ट्रेलिया को लताड़ने का मौका मिला: वार्न

By Desk Team

Published on:

जयपुर : महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण ने किकेट की दुनिया को आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लताड़ने का मौका दे दिया और उन्हें लगता है कि हर देश को इससे सबक लेते हुए अपने जेहन में झांककर देखना और फैसला करना चाहिए कि वे खेल को किस तरह से खेलना चाहते हैं। वार्न को राजस्थान रायल्स ने मेंटर की भूमिका दी हैं। उन्होंने कहा कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान जो कुछ हुआ, उससे वह निराश और शर्मसार हैं।

उन्होंने कहा, ” यह काफी निराशाजनक है लेकिन मुझे लगता है कि इसे अन्य को आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बिना किसी कारण के लताड़ने का मौका मिल गया है।” वार्न ने कहा, ” स्मिथ ने जो कुछ किया, मैं उसका बचाव नहीं कर रहा हूं और मैं भी इससे उतना ही शर्मसार हूं जितने अन्य आस्ट्रेलियाई लोग।”

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version